इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्रभु का संध्या-भोज

प्रभु का संध्या-भोज

सचमुच का भोज जिसमें बिन खमीर की रोटी खायी जाती थी और दाख-मदिरा पी जाती थी, जो मसीह के शरीर और खून की निशानी थी। यह भोज यीशु की मौत की याद में खाया जाता था। बाइबल में मसीहियों को आज्ञा दी गयी है कि वे यह समारोह मनाएँ, इसलिए इसे “स्मारक” भी कहा जाता है।​—1कुर 11:20, 23-26.