इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्रायश्‍चित का ढकना

प्रायश्‍चित का ढकना

करार के संदूक पर रखा ढकना, जिसके सामने महायाजक प्रायश्‍चित के दिन पाप-बलि का खून छिड़कता था। इसका इब्रानी शब्द जिस मूल क्रिया से निकला है, उसका मतलब है “(पाप) ढाँपना,” या शायद “(पाप) मिटाना।” यह ढकना सोने का बना था और इसके ऊपर दोनों किनारों पर दो करूब बने थे। कई बार इसे सिर्फ ‘ढकना’ कहा गया है। (निर्ग 25:17-22; 1इत 28:11; इब्र 9:5)​—अति. ख5 देखें।