बाल देवता
कनान देश का एक देवता। उसे आकाश का मालिक माना जाता था जो बारिश देता है। उसे प्रजनन शक्ति और उत्पादन का देवता भी माना जाता था। अलग-अलग इलाकों के छोटे-मोटे देवताओं को भी “बाल” कहा जाता था। इब्रानी में इस शब्द का मतलब है “मालिक।”—1रा 18:21; रोम 11:4.