इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

मरुआ

मरुआ

पतले-पतले डंठलों और पत्तियोंवाला पौधा, जो शुद्ध करने की रस्म में खून या पानी छिड़कने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। बाइबल में मरुआ के लिए जो इब्रानी और यूनानी शब्द इस्तेमाल हुए हैं वे कई तरह के पौधे हो सकते हैं। यूहन्‍ना 19:29 में यह डंडियों पर लगा मरुआ हो सकता है या ज्वार (सारघम वलगेर ) की एक प्रजाति, जिसके डंठल लंबे होते हैं और इसलिए शायद खट्टी दाख-मदिरा से भीगे स्पंज को इसमें लगाकर यीशु के मुँह तक ले जाना आसान रहा होगा।​—निर्ग 12:22; भज 51:7.