इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

महायाजक

महायाजक

मूसा के कानून के मुताबिक सबसे बड़ा याजक जो लोगों की तरफ से परमेश्‍वर के सामने जाता था और बाकी याजकों के काम-काज की निगरानी करता था। उसे “प्रधान याजक” भी कहा जाता था। (2इत 26:20; एज 7:5) सिर्फ उसे पवित्र डेरे के और बाद में मंदिर के परम-पवित्र भाग में जाने की इजाज़त थी। वह साल में सिर्फ एक बार यानी प्रायश्‍चित के दिन परम-पवित्र भाग में जाता था। यीशु मसीह को भी “महायाजक” कहा गया है।​—लैव 16:2, 17; 21:10; मत 26:3; इब्र 4:14.