इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

महा-संकट

महा-संकट

यीशु ने बताया था कि यरूशलेम पर एक ऐसा “महा-संकट” आएगा जैसा पहले कभी नहीं आया था। उसने यह भी बताया कि भविष्य में जब वह ‘महिमा के साथ आएगा’ तब पूरी मानवजाति पर ऐसा ही “महा-संकट” आएगा। (मत 24:21, 29-31) पौलुस ने बताया कि ‘जो परमेश्‍वर को नहीं जानते और यीशु के बारे में खुशखबरी के मुताबिक नहीं चलते’ उन पर यह संकट लाकर परमेश्‍वर अपने न्याय का सबूत देगा। प्रकाशितवाक्य अध्याय 19 दिखाता है कि यीशु ‘जंगली जानवर और धरती के राजाओं और उनकी सेनाओं’ से लड़ने के लिए अपनी स्वर्ग की सेनाओं के साथ आ रहा है। (2थि 1:6-8; प्रक 19:11-21) इस संकट से “एक बड़ी भीड़” बचकर निकलेगी। (प्रक 7:9, 14)​—हर-मगिदोन देखें।