इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

याकूब

याकूब

इसहाक और रिबका का बेटा। परमेश्‍वर ने उसे बाद में इसराएल नाम दिया और वह इसराएल के लोगों का (जिन्हें इसराएली और आगे चलकर यहूदी कहा गया था) कुलपिता बना। उसके 12 बेटों और उनके वंशजों से मिलकर इसराएल राष्ट्र के 12 गोत्र बने। बाद में भी इसराएल राष्ट्र या उसके लोगों को याकूब नाम से बुलाया जाता था।​—उत 32:28; मत 22:32.