इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

लोबान

लोबान

बोसवेलिया प्रजाति के कुछ पेड़ों और झाड़ियों का गोंद, जिसे जलाने पर मीठी खुशबू आती है। पवित्र डेरे और मंदिर में जो पवित्र धूप जलाया जाता था, उसे तैयार करने में लोबान भी मिलाया जाता था। यह अनाज के चढ़ावे के साथ दिया जाता था और पवित्र भाग में नज़राने की रोटियों के दोनों ढेर के ऊपर रखा जाता था।​—निर्ग 30:34-36; लैव 2:1; 24:7; मत 2:11.