इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सेला

सेला

एक तकनीकी शब्द जो संगीत से या कविता सुनाने से जुड़ा है और जो भजनों की किताब और हबक्कूक में पाया जाता है। इसका मतलब है गाने या संगीत में, या फिर दोनों में ठहराव देना ताकि चुपचाप मनन किया जा सके या जो भावना ज़ाहिर की गयी है उस पर ध्यान दिया जा सके। यूनानी सेप्टुआजेंट में इसे डाएसामा कहा जाता है जिसका मतलब है गाने को रोककर सिर्फ संगीत बजने देना।​—भज 3:4; हब 3:3.