इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

स्वर्ग की रानी

स्वर्ग की रानी

एक देवी की उपाधि। इसे यिर्मयाह के दिनों में वे इसराएली पूजते थे जो सच्ची उपासना से मुकर गए थे। कुछ लोगों का मानना है कि यह बैबिलोन की देवी इशतर (अस्तारते) थी। प्राचीन सूमेर सभ्यता में उसी के जैसी एक देवी इनाना को पूजा जाता था जिसके नाम का मतलब “स्वर्ग की रानी” था। स्वर्ग की देवी होने के अलावा वह एक प्रजनन देवी भी थी। मिस्र के एक शिलालेख में अस्तारते को “स्वर्ग की मलिका” भी कहा गया है।​—यिर्म 44:19.