इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 4

पाठ 4

रिमझिम-रिमझिम बारिश आयी

माही, बाहर खेल न पायी

यह सोचकर उसके चेहरे पर,

उदासी छायी।

देखो-देखो रुक गयी बारिश

और सूरज की किरणें आयीं

तब माही के चेहरे पर फिर से हँसी लौट आयी!

खुशी में दौड़ी-दौड़ी माही बाहर चली आयी उसने देखा एक नज़ारा जो लगा उसे बहुत प्यारा

उसने बोला, “परमेश्‍वर जो बारिश लाया उससे सुंदर फूल खिल आया!”

अभ्यास

बच्चों को पढ़कर सुनाइए:

प्रेषितों 14:17

बच्चों से पूछिए ये तस्वीर में कहाँ हैं:

खिड़की चिड़िया माही

पेड़ फूल

गेंद हवाईजहाज़

अपने बच्चों से पूछिए:

यहोवा ने बारिश क्यों बनायी?