इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

समाप्ति

समाप्ति

यहोवा के साक्षियों के विश्‍वासों के बारे में विस्तार से चर्चा करना इस ब्रोशर का उद्देश्‍य नहीं। इसके बजाय, हमने ऐसे कुछ सिद्धांतों को समझाने की कोशिश की है जिन्हें साक्षी मानते हैं। हमने स्पष्ट रूप से यह दिखाने की कोशिश की है कि यदि माता-पिता में से एक या दोनों ही साक्षी हैं तो आपके विद्यार्थी पर घर में किस किस्म का प्रभाव डाला जा रहा है।

यहोवा के साक्षी अपने बच्चों के आध्यात्मिक विकास पर बहुत ज़ोर देते हैं। और वे विश्‍वस्त हैं कि यह दूसरे क्षेत्रों में उनके बच्चों का विकास करता है। जिन विश्‍वासों को उन्होंने अपनाया है और जिन सिद्धांतों पर वे चलते हैं, वे उनके जीवन को अर्थपूर्ण बनाते हैं और दैनिक समस्याओं से निपटने में उनकी मदद करते हैं। इसके अलावा, उन विश्‍वासों और सिद्धांतों से उन्हें प्रेरित होना चाहिए कि जीवन भर अच्छे विद्यार्थी और अच्छे नागरिक बने रहें।

साक्षी जीवन में व्यावहारिक बनने की कोशिश करते हैं, इसलिए वे शिक्षा को बहुत महत्त्व देते हैं। इसलिए यह उनकी कामना है कि अपनी तरफ से आपको पूरा सहयोग दें। संसार भर में अपने घरों और अपनी उपासना के स्थानों में, वे अपने बच्चों को प्रोत्साहित करते रहेंगे कि इस फलदायी सहकार्य में अपनी भूमिका निभाएँ।