इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सारी दुनिया में फैला उनका संगठन और काम

सारी दुनिया में फैला उनका संगठन और काम

सारी दुनिया में फैला उनका संगठन और काम

आज यहोवा के साक्षियों का काम, 235 देशों में चल रहा है और इस काम को निर्देशित करने के लिए कई इंतज़ाम किए गए हैं। मोटे तौर पर संगठन को चलाने का निर्देशन, ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में शासी निकाय की ओर से मिलता है। शासी निकाय, हर साल अपने प्रतिनिधियों को दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों (ज़ोन) में भेजता है, ताकि वे उन क्षेत्रों के ब्राँच के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर सकें। ब्राँच ऑफिसों में, ब्राँच कमिटियाँ होती हैं, जिनमें तीन से लेकर सात सदस्य होते हैं। इन कमिटियों को कुछ देशों में प्रचार काम की निगरानी करने का ज़िम्मा सौंपा जाता है। कुछ ब्राँचों में साहित्य छापने की सहूलियतें भी हैं, और कुछ में तो तेज़ रफ्तार के रॉटरी प्रेस भी चलाए जाते हैं। हर ब्राँच-ऑफिस की निगरानी में आनेवाले देश या क्षेत्र को अलग-अलग ज़िलों में विभाजित किया जाता है और हर ज़िले को अलग-अलग सर्किटों में बाँटा जाता है। हर सर्किट में करीब 20 कलीसियाएँ होती हैं। हर ज़िले का एक डिस्ट्रिक्ट ओवरसियर होता है, जो अपने ज़िले के सर्किटों का बारी-बारी से दौरा करता है। हर सर्किट में, साल में दो सम्मेलन रखे जाते हैं। हर सर्किट का एक सर्किट ओवरसियर भी होता है, जो अपनी सर्किट की हर कलीसिया का साल में आम तौर पर दो बार दौरा करता है। वह हर कलीसिया को अपने इलाके में प्रचार का काम संगठित करने और उसे पूरा करने में मदद देता है।

आपके इलाके की कलीसिया और उसका किंगडम हॉल, आपके समुदाय में सुसमाचार फैलाने का केंद्र है। कलीसिया को जिन जगहों में प्रचार करना होता है, उन्हें छोटे-छोटे इलाकों में बाँटकर उनका नक्शा तैयार किया जाता है। ये छोटे-छोटे इलाके, अलग-अलग साक्षियों को सौंपे जाते हैं और वे वहाँ के हर घर पर जाकर लोगों से बात करने की कोशिश करते हैं। कुछ कलीसियाओं में थोड़े ही साक्षी होते हैं तो कुछ में करीब 200 साक्षी होते हैं। और कलीसिया में अलग-अलग ज़िम्मेदारियाँ निभाने के लिए प्राचीनों को नियुक्‍त किया जाता है। यहोवा के साक्षियों के संगठन में सुसमाचार का हर प्रचारक अनमोल है। हरेक साक्षी, फिर चाहे वह मुख्यालय में, किसी ब्राँच-ऑफिस में या कलीसिया में काम करता हो, वह दूसरों को परमेश्‍वर के राज्य के बारे में बताने का काम ज़रूर करता है।

साक्षियों के प्रचार काम की रिपोर्टें, आखिर में मुख्यालय भेजी जाती हैं और हर साल एक इयरबुक  तैयार करके उसमें यह रिपोर्ट छापी जाती है। इसके अलावा, यह रिपोर्ट हर साल जनवरी 1 की प्रहरीदुर्ग  में एक चार्ट में भी प्रकाशित की जाती है। ये दोनों साहित्य पूरा ब्यौरा देते हैं कि हर साल, साक्षियों ने यहोवा के बारे में और मसीह यीशु के ज़रिए होनेवाले उसके राज्य की गवाही देने में क्या-क्या कामयाबी हासिल की है। पिछले कुछ सालों में, करीब 1,50,00,000 साक्षी और दिलचस्पी रखनेवाले, यीशु की मौत के सालाना स्मारक समारोह में हाज़िर हुए थे। यहोवा के साक्षी हर साल, सुसमाचार सुनाने में 1,10,00,00,000 से ज़्यादा घंटे बिताते हैं और हर साल 2,50,000 से ज़्यादा नए लोग बपतिस्मा लेते हैं। साक्षी, लाखों की तादाद में साहित्य बाँटते हैं।