यहोवा के पास लौट आइए
यहोवा अपनी खोयी हुई भेड़ों को ढूँढ़ता है और वह आपको न्यौता देता है कि आप उसके पास लौट आएँ।
शासी निकाय का खत
इस खत के ज़रिए शासी निकाय झुंड से दूर चले गए परमेश्वर के उन सभी सेवकों से गुज़ारिश करता है कि वे उसके पास लौट आएँ।
भाग 1
“मैं खोई हुई को ढूँढ़ूँगा”
क्या परमेश्वर अपनी खोयी हुई भेड़ों के लौट आने की उम्मीद करना छोड़ देता है?
भाग 2
चिंता—‘हर तरह से दबे हुए’
अगर आप इस वजह से निराश हैं क्योंकि आप यहोवा के लिए वह सब नहीं कर पा रहे हैं, जो आप पहले किया करते थे, तो यहाँ बताया एक तरीका अपनाकर आप उससे ताकत पा सकते हैं।
भाग 3
भावनाओं को ठेस पहुँचना—जब हमारे पास “शिकायत की कोई वजह” हो
अगर कोई भाई या बहन आपको ठेस पहुँचाता है, तो बाइबल में दिए तीन सिद्धांत आपको इससे होनेवाले दुख और दर्द को सहने में मदद कर सकते हैं।
भाग 4
कसूरवार होने का एहसास और माफी—“मेरा पाप छुड़ाकर मुझे शुद्ध कर!”
आप एक साफ ज़मीर कैसे पा सकते हैं?
भाग 5
“जीवन की निगरानी करनेवाले के पास लौट” आओ
अगर मैं यहोवा के पास लौट आना चाहता हूँ, तो मैं शुरूआत कहाँ से करूँ? मंडली के भाई-बहन मेरे साथ किस तरह पेश आएँगे?
आखिरी पेज
क्या आप कभी उन मीठे पलों को याद करते हैं, जो आपने यहोवा के लोगों के साथ बिताए थे?