इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अध्याय 23

कफरनहूम में बड़े-बड़े चमत्कार

कफरनहूम में बड़े-बड़े चमत्कार

मत्ती 8:14-17 मरकुस 1:21-34 लूका 4:31-41

  • यीशु एक आदमी में से दुष्ट स्वर्गदूत निकालता है

  • यीशु पतरस की सास को चंगा करता है

यीशु ने पतरस, अन्द्रियास, याकूब और यूहन्‍ना को पूरे समय सेवा करने के लिए बुलाया है। अब वे सब्त के दिन कफरनहूम के सभा-घर जाते हैं। यीशु सभा-घर में सिखाता है और यहाँ भी लोग उसके सिखाने का तरीका देखकर दंग रह जाते हैं। वह शास्त्रियों की तरह नहीं बल्कि एक अधिकार रखनेवाले की तरह सिखाता है।

वहीं सभा-घर में एक ऐसा आदमी भी है जिसमें दुष्ट स्वर्गदूत समाया हुआ है। वह आदमी ज़ोर से चिल्लाता है, “हे यीशु नासरी, हमें तुझसे क्या लेना-देना? क्या तू हमें नाश करने आया है? मैं जानता हूँ तू असल में कौन है, तू परमेश्‍वर का पवित्र जन है!” मगर यीशु उस दुष्ट स्वर्गदूत को, जिसने उस आदमी को अपने कब्ज़े में कर लिया है, फटकार लगाता है, “चुप हो जा और उसमें से बाहर निकल जा!”​—मरकुस 1:24, 25.

तब दुष्ट स्वर्गदूत उस आदमी को ज़मीन पर पटक देता है और ज़ोर से चीखता हुआ उसमें से बाहर निकल आता है। मगर वह उस आदमी को ‘कोई नुकसान नहीं पहुँचाता।’ (लूका 4:35) यह देखकर सभा-घर में आए लोग दंग रह जाते हैं। वे आपस में कहते हैं ‘यह क्या है? वह दुष्ट स्वर्गदूतों को भी अधिकार के साथ आज्ञा देता है और वे उसकी मानते हैं।’ (मरकुस 1:27) यह बहुत बड़ा चमत्कार है। तभी तो इसके चर्चे पूरे गलील में होने लगते हैं।

फिर यीशु और उसके चेले सभा-घर से निकलकर शमौन यानी पतरस के घर जाते हैं। वहाँ यीशु देखता है कि पतरस की सास बहुत बीमार है। उसे तेज़ बुखार है। जब यीशु से बिनती की जाती है कि वह उसके लिए कुछ करे, तो यीशु उसके पास जाता है और उसका हाथ पकड़कर उसे उठाता है। उसी पल उसका बुखार उतर जाता है। फिर वह यीशु और उसके चेलों की सेवा में लग जाती है। वह शायद उनके लिए खाना बनाती है।

जब शाम होने लगती है, तो पतरस के घर के आगे भीड़ जमा हो जाती है। वे सब अपने घर के बीमार लोगों को ले आए हैं। ऐसा लग रहा है कि पूरा-का-पूरा शहर पतरस के घर आ गया है। वे सब ठीक होना चाहते हैं। यीशु हर बीमार व्यक्‍ति पर हाथ रखता है और उसे ठीक कर देता है। (लूका 4:40) उन्हें चाहे जो भी बीमारी हो, यीशु ठीक कर देता है। बहुत पहले भविष्यवाणी की गयी थी कि यीशु ऐसा करेगा। (यशायाह 53:4) वह उन लोगों को भी ठीक कर देता है जिनमें दुष्ट स्वर्गदूत समाए हुए हैं। जब दुष्ट स्वर्गदूत लोगों में से बाहर निकल आते हैं, तो वे चिल्लाकर कहते हैं, “तू परमेश्‍वर का बेटा है।” (लूका 4:41) मगर यीशु उन्हें फटकारता है और आगे बोलने नहीं देता। दुष्ट स्वर्गदूत जानते हैं कि यीशु ही मसीहा है। जब वे चिल्लाकर कहते हैं कि तू परमेश्‍वर का बेटा है, तो वे दिखावा कर रहे हैं कि वे सच्चे परमेश्‍वर के सेवक हैं। इसीलिए यीशु उन्हें मना करता है।