इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

मैं विवाहपूर्व सॆक्स के लिए न कैसे कहूँ?

मैं विवाहपूर्व सॆक्स के लिए न कैसे कहूँ?

अध्याय २४

मैं विवाहपूर्व सॆक्स के लिए न कैसे कहूँ?

टीन पत्रिका द्वारा एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण ने प्रकट किया कि उसके अनेक युवा पाठकों को निम्नलिखित प्रश्‍न पर जानकारी चाहिए थी: “लैंगिक दबाव आने पर न कैसे कहें।”

भजन ११९:९ में, भजनहार ने एक मिलता-जुलता प्रश्‍न उठाया: “जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे?” उत्तर: “तेरे [परमेश्‍वर के] वचन के अनुसार सावधान रहने से।” लेकिन मानसिक ज्ञान से अधिक की ज़रूरत है। “आप अपने मन में जानते हैं कि अनैतिक सॆक्स के बारे में बाइबल क्या कहती है,” एक युवती ने स्वीकार किया। “लेकिन आपका हृदय इन कारणों को आपके मन में पीछे ढकेलता रहता है।” उपयुक्‍त रूप से, भजनहार ने आगे कहा: “तेरे वचन को मैंने अपने हृदय में संचित किया है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूं।”—भजन ११९:११, NHT.

हृदय को बचाकर रखिए

अपने हृदय में परमेश्‍वर के वचन को संजोना पहले यह माँग करता है कि आप शास्त्र को और बाइबल-आधारित साहित्य को पढ़ें और उसका अध्ययन करें। यह परमेश्‍वर के नियमों के महत्त्व के बारे में विश्‍वस्त होने में आपकी मदद कर सकता है। दूसरी ओर, लैंगिक रूप से उत्तेजक बातें पढ़ना, सुनना, या देखना “काम वासना” भड़काता है। (कुलुस्सियों ३:५, NW) सो ऐसी बातों से पूरी तरह दूर रहिए! इसके बजाय पवित्र और शुद्ध बातों पर मनन कीजिए।

अनुसंधान ने यह भी दिखाया है कि व्यक्‍ति के घनिष्ठ मित्रों का इस पर एक बड़ा प्रभाव हो सकता है कि वह निष्कलंक रहता है या नहीं। भजनहार ने कहा: “जितने तेरा [परमेश्‍वर का] भय मानते और तेरे उपदेशों पर चलते हैं, उनका मैं संगी हूं।”—भजन ११९:६३.

क्या आपके मित्र वे हैं जो ‘परमेश्‍वर के उपदेशों पर चलने’ की पूरी कोशिश कर रहे हैं? जोऐना नाम की एक युवती मित्र चुनने के बारे में यह टिप्पणी करती है: “यदि आप उन लोगों के साथ होते हैं जो यहोवा से प्रेम करते हैं, तो आप पाते हैं कि नैतिकता के बारे में बात करने पर आप उन्हीं के जैसा महसूस करने लगते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप उनको यह कहते हुए सुनते हैं कि अनैतिकता घृणित है, तो आपको भी वैसा ही लगने लगता है। दूसरी ओर, यदि आप ऐसे किसी व्यक्‍ति के साथ हैं जिसको परवाह नहीं, तो जल्द ही आप भी उसी के जैसे हो जाएँगे।”—नीतिवचन १३:२०.

लेकिन, अकसर ये डेटिंग और कोर्टशिप (प्रणय-याचन) हैं जो निष्कलंक रहने के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रस्तुत करते हैं। रॉबर्ट सोरॆनसॆन द्वारा किए गए एक राष्ट्रव्यापी अध्ययन पर विचार कीजिए। उसने पाया कि सर्वेक्षण लिए गए ५६ प्रतिशत युवकों और ८२ प्रतिशत स्त्रियों ने, जिन्होंने लैंगिक सम्बन्ध रखे थे पहली बार ऐसा उसके साथ किया जिसके साथ उनका चक्कर चल रहा था—या कम-से-कम वे उसे अच्छी तरह जानते थे और बहुत पसन्द करते थे। तो फिर, तब क्या यदि आप इतने बड़े हैं कि विवाह कर सकते हैं और किसी के साथ डेटिंग कर रहे हैं? आप उस व्यक्‍ति के साथ कैसे और अच्छी तरह परिचित हो सकते हैं और फिर भी निष्कलंक रह सकते हैं?

कोर्टिंग करते समय फँदों से बचना

बाइबल चिताती है: “मन तो सब वस्तुओं से अधिक धोखा देनेवाला होता है, उस में असाध्य रोग लगा है; उसका भेद कौन समझ सकता है?” (यिर्मयाह १७:९) एक व्यक्‍ति विपरीत लिंग के किसी व्यक्‍ति की ओर आकर्षित महसूस कर सकता है, जो कि एकदम स्वाभाविक है। लेकिन जितना अधिक आप एक दूसरे के आस-पास होते हैं, उतना ही अधिक आकर्षण होता है। और यह स्वाभाविक कामना आपके हृदय को बहका सकती है। ‘हृदय ही से बुरे बुरे विचार, व्यभिचार निकलते हैं,’ यीशु मसीह ने कहा।—मत्ती १५:१९, NHT.

अकसर एक जवान युगल मैथुन करने की पहले से नहीं सोचता। * अधिकतर मामलों में, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि युगल ने शरीर के गुप्तांगों का प्रेमस्पर्श या उत्तेजक स्पर्श किया। एक अविवाहित माँ ने स्वीकार किया: “मेरे साथ और मेरे पहचान के अधिकतर बच्चों के साथ, ऐसा हुआ कि हर बार थोड़ा और आगे बढ़ गए, और आख़िरकार आप कुँवारे ही नहीं बचे। आप थोड़ा-सा प्रेमस्पर्श करने लगते हैं, और इससे पहले कि आपको एहसास हो कि क्या हो रहा है, आप रोक नहीं पाते।”

अपने आपको लैंगिक अनैतिकता में पड़ने से बचाने के लिए, आपको अपने हृदय को वश में करना चाहिए, न कि आप उसके वश में आ जाएँ। (नीतिवचन २३:१९) आप यह कैसे कर सकते हैं?

सीमाएँ रखिए: एक युवक शायद सोचे कि उसकी प्रेमिका अपेक्षा करती है कि वह चूमना और प्रेमस्पर्श करना शुरू करे, जबकि असलियत में वह शायद ऐसा न चाहती हो। “झगड़े रगड़े केवल अहंकार ही से होते हैं, परन्तु जो लोग सम्मति मानते [“एकसाथ परामर्श करते,” NW] हैं, उनके पास बुद्धि रहती है।” (नीतिवचन १३:१०) सो यदि आप डेटिंग कर रहे हैं, तो “एकसाथ परामर्श” करने के द्वारा दूसरे व्यक्‍ति को बताइए कि इस विषय में आपके विचार क्या हैं। बुद्धिमानी से स्नेह की अभिव्यक्‍तियों पर सीमा लगाइए। साथ ही, मिले-जुले संकेत मत दीजिए। तंग, झीने, सॆक्सी कपड़े पहनना आपके साथी को ग़लत संदेश दे सकता है।

प्रलोभक स्थितियों से दूर रहिए: बाइबल एक कुँवारी युवती के बारे में बताती है जिसे उसके प्रेमी ने पहाड़ों में एक एकान्त स्थान पर चलने को कहा। उसका अभिप्राय? ताकि वे नयी-नयी वसन्त की सुन्दरता का आनन्द ले सकें। लेकिन, लड़की के भाइयों को इस सैर की योजना के बारे में पता चल गया और उन्होंने क्रोधित होकर उसे रद्द कर दिया। क्या इसलिए कि उन्हें लगा वह बदचलन थी? बिलकुल नहीं! लेकिन वे ऐसी परिस्थितियों में प्रलोभन की शक्‍ति को अच्छी तरह जानते थे। (श्रेष्ठगीत १:६; २:८-१५) उसी तरह, आपको ऐसी परिस्थितियों से बचना चाहिए जो प्रलोभन की ओर ले जा सकती हैं, जैसे एक घर, मकान, या खड़ी गाड़ी में उस व्यक्‍ति के साथ अकेले होना जिसके साथ आप डेटिंग कर रहे हैं।

अपनी कमियों को जानिए: ऐसे समय होते हैं जब आप दूसरे समय की तुलना में ज़्यादा आसानी से लैंगिक प्रलोभनों में आ सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप शायद किसी व्यक्‍तिगत असफलता या अपने माता-पिता के साथ मतभेद के कारण निरुत्साहित हों। बात जो भी हो, ऐसे समय में आपको अधिक सतर्क होना पड़ेगा। (नीतिवचन २४:१०) साथ ही, शराब के सेवन के बारे में सावधान रहिए। इसके प्रभाव में, आप अपना संकोच खो सकते हैं। “दाखमधु और ताज़ा दाखमधु . . . बुद्धि को भ्रष्ट करते हैं।”—होशे ४:११.

न कहिए और अटल रहिए: ऐसे में युगल क्या कर सकते हैं जब भावनाएँ ज़ोर पकड़ लेती हैं और वे अपने आपको बहुत ही अंतरंग होते हुए पाते हैं जो कि ख़तरे से भरा है? उनमें से एक को ऐसा कुछ कहना या करना होगा जिससे मूड बदल जाए। डॆबरा ने अपने आपको अपने डेटिंगवाले के साथ अकेला पाया, जिसने “बात” करने के लिए एक एकान्त स्थान में कार रोक दी। जब भावनाएँ ज़ोर पकड़ने लगीं, तब डॆबरा ने उससे कहा: “क्या हम हद से आगे नहीं बढ़ रहे? क्या हमें यह सब रोकना नहीं चाहिए?” इससे मूड बदल गया। उसने तुरन्त डॆबरा को घर पहुँचा दिया। इन परिस्थितियों में न कहना शायद वह सबसे कठिन काम हो जो आपको कभी करना पड़ा है। लेकिन जैसे एक २०-वर्षीय स्त्री ने, जो लैंगिक सम्बन्ध के लिए राज़ी हो गयी, कहा: “यदि आप वहाँ से नहीं निकलते, तो आप पछताएँगे!”

एक संरक्षिका रखिए: जबकि कुछ लोग इसे पुराना-रिवाज़ समझते हैं, डेटिंग पर अपने साथ एक संरक्षिका ले जाना अभी भी एक अच्छी बात है। “ऐसा लगता है मानो हम पर भरोसा नहीं किया जा सकता,” कुछ युगल शिक़ायत करते हैं। शायद। लेकिन क्या अपने ऊपर भरोसा रखना बुद्धिमानी है? नीतिवचन २८:२६ साफ़-साफ़ कहता है: “जो अपने ऊपर भरोसा रखता है, वह मूर्ख है; और जो बुद्धि से चलता है, वह बचता है।” डेटिंग पर अपने साथ किसी और को ले जाकर बुद्धि से चलिए। “मैं सचमुच उस लड़के का आदर करती हूँ जो अपना संरक्षक लेकर आता है। मैं जान जाती हूँ कि निष्कलंक रहने में उसे भी उतनी ही दिलचस्पी है जितनी कि मुझे है,” डॆबरा ने बताया। “इससे कोई कठिनाई नहीं होती, क्योंकि जब हम कोई बात अकेले में करना चाहते हैं, तब दूसरों से थोड़ा दूर हट जाते हैं। जो सुरक्षा यह देता है वह किसी असुविधा से कहीं बढ़कर है।”

परमेश्‍वर के साथ मित्रता

सबसे बढ़कर, परमेश्‍वर के साथ एक घनिष्ठ मित्रता विकसित करना, उसे भावनाएँ रखनेवाले एक वास्तविक व्यक्‍ति के रूप में जानना, आपको ऐसे आचरण से दूर रहने में मदद देगा जो उसको अप्रसन्‍न करता है। विशिष्ट समस्याओं के बारे में उसके सामने अपना हृदय खोलना आपको उसके निकट लाता है। निष्कलंक रहने के इच्छुक अनेक जोड़ों ने भावात्मक रूप से उत्तेजित स्थितियों में एकसाथ परमेश्‍वर से प्रार्थना भी की है, और यह माँगा है कि वह उन्हें ज़रूरी शक्‍ति दे।

यहोवा ऐसों को उदारता से “असीम सामर्थ” देने के द्वारा प्रतिक्रिया दिखाता है। (२ कुरिन्थियों ४:७) निःसंदेह, आपको अपना भाग निभाना है। फिर भी, निश्‍चित रहिए कि परमेश्‍वर की मदद और आशिष से, लैंगिक अनैतिकता के लिए न कहना संभव है।

[फुटनोट]

^ पैरा. 12 एक अध्ययन के अनुसार, ६० प्रतिशत स्त्रियों ने कहा कि वह क्रिया स्वतःप्रेरित थी, पहले से सोची हुई नहीं।

चर्चा के लिए प्रश्‍न

◻ आप कौन-से कुछ काम कर सकते हैं जो आपको सॆक्स के बारे में यहोवा के नियमों को अनमोल समझने में मदद देंगे?

◻ आपके मित्र विवाहपूर्व सॆक्स के बारे में आपके दृष्टिकोण को कैसे प्रभावित कर सकते हैं?

◻ आप क्यों समझते हैं कि डेटिंग के समय सावधानी ज़रूरी है?

◻ अपने आपको लैंगिक अनैतिकता में पड़ने से बचाने के लिए एक कोर्टिंग युगल कौन-से कुछ काम कर सकता है?

[पेज 193 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]

“आप थोड़ा-सा प्रेमस्पर्श करने लगते हैं . . . ”

[पेज 194 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]

कोर्टिंग करते समय, अपने आपको अकेला न करने के द्वारा अनैतिकता से दूर रहिए

[पेज 195 पर बक्स/तसवीर]

डेटिंग करते समय निष्कलंक रहना

ऐसी स्थितियों से दूर रहिए जो अनुचित प्रेमस्पर्श करना आसान बना सकती हैं

समूहों में या एक संरक्षिका लेकर डेटिंग कीजिए

बातचीत को एक उन्‍नतिकारक स्तर पर रखिए

शुरू से, अपने साथी को स्नेह की अभिव्यक्‍तियाँ सीमित रखने के बारे में अपना विचार बताइए

शालीन कपड़े पहनिए और उत्तेजक क्रियाओं से दूर रहिए

यदि आपको लगता है कि आपकी निष्कलंकता ख़तरे में है तो घर पहुँचाए जाने के लिए कहिए

लम्बी-लम्बी “अलविदा” से बचिए

अंधेरा होने से पहले लौट आइए

[तसवीरें]

कोर्टिंग युगल ऐसी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं जो उन्हें दूसरे लोगों से दूर नहीं करतीं

[पेज 196 पर तसवीर]

यदि स्थिति बहुत “उत्तेजक” हो जाती है, तो न कहने की समझ रखिए!—और अटल रहिए!