वापसी भेंट करते वक्त
पाठ 9
हमदर्दी रखिए
सिद्धांत: “खुशी मनानेवालों के साथ खुशी मनाओ, रोनेवालों के साथ रोओ।”—रोमि. 12:15.
यीशु ने क्या किया?
1. वीडियो देखिए या मरकुस 6:30-34 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों के बारे में सोचिए:
यीशु से हम क्या सीखते हैं?
2. अगर हम हमदर्दी रखेंगे तो हम लोगों के बारे में सोचेंगे, ना सिर्फ अपनी बात पूरी करने के बारे में।
यीशु की तरह हमें क्या करना है?
3. ध्यान से सुनिए। सामनेवाले को खुलकर बात करने दीजिए। उसकी बात काटिए मत। अगर वह बताने लगता है कि वह कैसा महसूस कर रहा है, उसे किस बात को लेकर चिंता है या अगर वह अपनी राय बताता है तो उसकी बात को नज़रअंदाज़ मत कीजिए बल्कि ध्यान से सुनिए। इस तरह वह देख पाएगा कि आपको सच में उसकी परवाह है।
4. सामनेवाले के बारे में सोचिए। अब तक जो बातचीत हुई है, उसे ध्यान में रखते हुए सोचिए:
5. सामनेवाले की ज़रूरत के हिसाब से सिखाइए। जैसे ही मौका मिले, उसे यह बताने की कोशिश कीजिए कि बाइबल अध्ययन करने से उसे कितना फायदा होगा। उसे अपने सवालों के जवाब मिलेंगे और ज़िंदगी के अलग-अलग मामलों के बारे में अच्छी सलाह भी मिलेगी।