इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

उपाधियाँ

उपाधियाँ

क्या मसीहियों को अपने नाम के साथ कोई धार्मिक उपाधि लगानी चाहिए ताकि वे दूसरों से बड़े दिखें?

यूह 5:41

  • इससे जुड़े किस्से:

    • लूक 18:18, 19​—यीशु एक अच्छा शिक्षक था, पर खुद “अच्छा” कहलाने के बजाय उसने कहा कि सिर्फ परमेश्‍वर अच्छा है

मसीही क्यों किसी धर्म गुरु को नेता नहीं मानते और ना ही उनके लिए “फादर” जैसी उपाधियों का इस्तेमाल करते हैं?

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मत 23:9-12​—यीशु ने कहा कि हमें “फादर” या “नेता” जैसी उपाधियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

    • 1कुर 4:14-17​—पौलुस कई लोगों के लिए पिता जैसा था, पर हम कहीं नहीं पढ़ते कि लोगों ने उसे फादर पौलुस या ऐसा कुछ और कहा

मसीहियों को क्यों एक-दूसरे को भाई-बहन बुलाना चाहिए और मानना भी चाहिए?

मत 23:8

ये भी देखें: प्रेष 12:17; 18:18; रोम 16:1

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मत 12:46-50​—यीशु ने साफ कहा कि जो यहोवा की सेवा करते हैं, वही उसके भाई-बहन हैं

सरकारी अधिकारियों, राजनेताओं, न्यायियों और दूसरे अधिकारियों के लिए उपाधियाँ इस्तेमाल करना क्यों सही है?

रोम 13:1, 7; 1पत 2:17

  • इससे जुड़े किस्से:

    • प्रेष 26:1, 2, 25​—जब पौलुस राजा अग्रिप्पा और फेस्तुस के सामने गया, तो उनसे बात करते वक्‍त उसने उनकी उपाधि का इस्तेमाल किया