झूठ
जो लोग झूठ बोलते या अपने वादे से मुकर जाते हैं, यहोवा उनके बारे में कैसा महसूस करता है?
इससे जुड़े किस्से:
निर्ग 9:27, 28, 34, 35—फिरौन ने कई बार वादा किया कि वह इसराएलियों को जाने देगा, पर हर बार वह अपने वादे से मुकर गया
यहे 17:11-15, 19, 20—यहोवा ने राजा सिदकियाह को सज़ा दी क्योंकि उसने बैबिलोन के राजा से किया अपना वादा तोड़ दिया
प्रेष 5:1-10—हनन्याह और सफीरा ने झूठ बोला कि ज़मीन बेचकर उन्हें जो रकम मिली, वह पूरी-की-पूरी उन्होंने मंडली को दे दी है
जो लोग झूठ बोलकर दूसरों को बदनाम करते हैं, यहोवा उनके बारे में कैसा महसूस करता है?
भज 15:1-3; नीत 6:16-19; 16:28; कुल 3:9
ये भी देखें: नीत 11:13; 1ती 3:11
इससे जुड़े किस्से:
2शम 16:1-4; 19:24-30—वफादार मपीबोशेत के सेवक सीबा ने उसके बारे में झूठ बोलकर उसे बदनाम किया
प्रक 12:9, 10—इबलीस, यानी “बदनाम करनेवाला,” लगातार परमेश्वर के सेवकों पर दोष लगाता है