त्योहार, दिवस, समारोह
मसीही क्या मनाते हैं?
मसीही सिर्फ एक ही समारोह मनाते हैं
परमेश्वर के लोगों को साथ मिलकर उपासना करना अच्छा लगता है
मसीही क्या नहीं मनाते?
ऐसे त्योहारों, पार्टियों और जश्न में शामिल होना क्यों गलत है, जो झूठे धर्मों से जुड़े हैं?
1कुर 10:21; 2कुर 6:14-18; इफ 5:10, 11
ये भी देखें: “दूसरे धर्मों के रीति-रिवाज़ों में शामिल होना”
-
इससे जुड़े किस्से:
-
निर्ग 32:1-10—जब इसराएलियों ने यहोवा की उपासना करने के नाम पर एक मूर्ति की पूजा की, तो यहोवा उन पर भड़क उठा
-
गि 25:1-9—यहोवा ने अपने लोगों को सज़ा दी क्योंकि उन्होंने झूठे धर्म के त्योहार में हिस्सा लिया और नाजायज़ यौन-संबंध रखे
-
क्या मसीहियों को क्रिसमस मनाना चाहिए?
-
इससे जुड़े किस्से:
-
लूक 2:1-5—यीशु उस वक्त पैदा हुआ था जब रोमी सरकार ने यहूदी लोगों को अपने शहर जाकर नाम दर्ज़ करने का आदेश दिया था। और रोमी सरकार जानती थी कि यहूदी लोग पहले से उसके खिलाफ हैं। इसलिए अगर वह सर्दियों के मौसम में यह आदेश देती, तो यहूदी और भी भड़क उठते क्योंकि उस मौसम में सफर करना बहुत मुश्किल होता
-
लूक 2:8, 12—जब यीशु पैदा हुआ तो चरवाहे बाहर मैदान में रह रहे थे। यह दिसंबर का महीना नहीं हो सकता क्योंकि उस वक्त बहुत ठंड होती थी और चरवाहे बाहर नहीं रहते थे
-
क्या मसीहियों को जन्मदिन मनाना चाहिए?
-
इससे जुड़े किस्से:
-
उत 40:20-22—फिरौन, यहोवा का उपासक नहीं था। उसने अपना जन्मदिन मनाया और उसी दिन एक आदमी को मरवा डाला
-
मत 14:6-11—राजा हेरोदेस, यीशु के चेलों का विरोध करता था। उसने अपना जन्मदिन मनाया और यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले को मरवा डाला
-
मूसा के कानून में बताए त्योहार
क्या मसीहियों को मूसा के कानून में बतायी बातें माननी चाहिए और त्योहार मनाने चाहिए?
ये भी देखें: गल 4:4, 5, 9-11; इब्र 8:7-13; 9:1-3, 9, 10, 24
क्या मसीहियों को हर हफ्ते सब्त मनाना चाहिए?
ये भी देखें: निर्ग 31:16, 17
राष्ट्रीय दिवस, जयंतियाँ और समारोह
क्या मसीहियों को एक देश के इतिहास से जुड़े दिवस मनाने चाहिए?
ये भी देखें: “सरकारें—मसीही निष्पक्ष रहते हैं”
क्या मसीहियों को ऐसे समारोहों में हिस्सा लेना चाहिए, जिनमें किसी युद्ध को याद किया जाता है या सैनिकों को सम्मानित किया जाता है?
ये भी देखें: “सरकारें—मसीही निष्पक्ष रहते हैं” और “युद्ध”
क्या मसीहियों को जयंतियों और ऐसे समारोहों में शामिल होना चाहिए, जिनमें इंसानों का ज़्यादा ही आदर-सत्कार किया जाता है?
-
इससे जुड़े किस्से:
-
प्रेष 12:21-23—जब लोगों ने राजा हेरोदेस को देवता कहा, तो उसी वक्त परमेश्वर ने उसे सज़ा दी
-
प्रेष 14:11-15—जब लोगों ने बरनबास और पौलुस को पूजने की कोशिश की, तो उन दोनों ने उन्हें रोका
-
प्रक 22:8, 9—जब किसी ने एक स्वर्गदूत को आदर देने के लिए उसकी उपासना करनी चाही, तो उसने मना कर दिया
-