इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पिता

पिता

एक पिता की क्या-क्या ज़िम्मेदारियाँ होती हैं?

व्य 6:6, 7; इफ 6:4; 1ती 5:8; इब्र 12:9, 10

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 22:2; 24:1-4​—अब्राहम इसहाक से बहुत प्यार करता था। इसलिए उससे जितना बन पड़ा उसने वह सब किया ताकि अपने बेटे के लिए एक ऐसी पत्नी ढूँढ़ सके, जो यहोवा की उपासना करती हो

    • मत 13:55; मर 6:3​—यीशु को “बढ़ई का बेटा” और “बढ़ई” भी कहा गया है। इससे पता चलता है कि यूसुफ ने अपने बेटे को अच्छे-से एक हाथ का हुनर सिखाया

बच्चों को क्यों अपने पिता से प्यार करना चाहिए और उसका आदर करना चाहिए?

निर्ग 20:12

ये भी देखें: मत 6:9

  • इससे जुड़े किस्से:

    • हो 11:1, 4​—यहोवा ने खुद की तुलना एक पिता से की। यही नहीं, उसने अपने लोगों को सिखाया और प्यार से उनकी देखभाल की, जैसे एक पिता करता है। इस तरह उसने दिखाया कि वह इंसानी पिताओं की कितनी कदर करता है

    • लूक 15:11-32​—यीशु ने एक मिसाल देकर समझाया कि यहोवा एक प्यारा पिता है, जो उन लोगों को माफ करने के लिए तैयार है जो पाप करने के बाद पश्‍चाताप करते हैं। इस तरह यीशु ने दिखाया कि वह भी इंसानी पिताओं की बहुत कदर और आदर करता है