इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्रौढ़ता

प्रौढ़ता

हर मसीही को प्रौढ़ और समझदार बनने के लिए क्यों मेहनत करनी चाहिए?

बाइबल का अध्ययन करके हम कैसे प्रौढ़ और समझदार बन सकते हैं?

क्या जवान मसीही भी प्रौढ़ और समझदार बन सकते हैं?

अय 32:9; 1ती 4:12

  • इससे जुड़े किस्से:

    • दान 1:6-20​—दानियेल और उसके तीन दोस्त नौजवान थे, फिर भी उनमें सही-गलत की समझ थी और वे यहोवा के वफादार थे

    • प्रेष 16:1-5​—तीमुथियुस करीब 20 साल का था, जब उसे मसीही मंडली में एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी गयी थी

मंडली में अच्छे दोस्त होने से हमें क्या फायदा होगा?

किन बातों से पता चलेगा कि हम प्रौढ़ हैं और परमेश्‍वर जैसी सोच रखते हैं?

एक समझदार और प्रौढ़ भाई को मंडली में और भी ज़िम्मेदारियाँ लेने के लिए क्यों आगे आना चाहिए?

अगर एक मसीही प्रचार करने और सिखाने के मामले में माहिर और प्रौढ़ बनना चाहता है, तो इसका एक ही तरीका क्या है?

लूक 21:14, 15; 1कुर 2:6, 10-13

ये भी देखें: लूक 11:13

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मत 10:19, 20​—यीशु ने अपने चेलों से वादा किया कि जब उन पर मुकदमा चलाया जाएगा, तो उन्हें क्या कहना है उसमें पवित्र शक्‍ति उनकी मदद करेगी