मसीहियों का व्यवहार
मसीही जो सिखाते हैं उन्हें क्यों उसके मुताबिक चलना भी चाहिए?
मसीहियों को किसकी मिसाल पर चलना चाहिए?
ये भी देखें: 1कुर 11:1; 1यूह 2:6
जब मसीही परमेश्वर के स्तरों के मुताबिक जीते हैं, तो इसका क्या नतीजा होता है?
ये भी देखें: 1ती 4:12; तीत 2:4-8; 1पत 3:1, 2; 2पत 2:2
किन बातों का ध्यान रखने से मसीही गलत काम करने से दूर रहेंगे?
ये भी देखें: मत 5:28; 15:19; रोम 1:26, 27; इफ 2:2, 3
किन बातों का ध्यान रखने से मसीही सही काम करेंगे?
रोम 12:2; इफ 4:22-24; फिल 4:8; कुल 3:9, 10
ये भी देखें: नीत 1:10-19; 2:10-15; 1पत 1:14-16
-
इससे जुड़े किस्से:
-
उत 39:7-12—जब पोतीफर की पत्नी ने यूसुफ को फुसलाया तो यूसुफ भाग गया
-
अय 31:1, 9-11—अय्यूब ने ठान लिया था कि वह दूसरी औरतों को गलत नज़र से नहीं देखेगा
-
मत 4:1-11—जब शैतान ने यीशु को फुसलाया, तो यीशु उसकी बातों में नहीं आया
-
मसीहियों को किन रवैयों से दूर रहना चाहिए?
ये देखें: “गलत रवैए”
मसीहियों को किन गलत कामों से दूर रहना चाहिए?
ये देखें: “गलत काम”
मसीहियों में कौन-से गुण होने चाहिए?
अच्छी और हौसला बढ़ानेवाली बातें बोलना
नीत 12:18; 16:24; कुल 4:6; तीत 2:6-8
ये भी देखें: नीत 10:11; 25:11; कुल 3:8
अधीन रहना
ये भी देखें: यूह 6:38; इफ 5:22-24; कुल 3:18
-
इससे जुड़े किस्से:
-
लूक 22:40-43—यीशु मुश्किल-से-मुश्किल हालात में भी अपने पिता के अधीन रहा और उसकी मरज़ी पूरी की
-
1पत 3:1-6—पतरस ने बताया कि पत्नियों को सारा की तरह अपने-अपने पति के अधीन रहना चाहिए
-
आज्ञा मानना
ये देखें: “आज्ञा मानना”
आदर करना
ये भी देखें: इफ 5:33; 1पत 3:1, 2, 7
-
इससे जुड़े किस्से:
-
गि 14:1-4, 11—जब इसराएलियों ने भविष्यवक्ता मूसा और महायाजक हारून का अनादर किया, तो यह यहोवा के लिए ऐसा था मानो वे उसका अनादर कर रहे हैं
-
मत 21:33-41—यीशु ने एक मिसाल देकर समझाया कि उन लोगों का क्या होगा, जो यहोवा के भविष्यवक्ताओं और उसके बेटे का अनादर करते हैं
-
ईमानदारी
ये देखें: “ईमानदारी”
करुणा
ये देखें: “करुणा”
जितना है उतने में खुश रहना
ये देखें: “संतुष्ट रहना”
दया
ये देखें: “दया”
दरियादिली
ये देखें: “दरियादिली”
दूसरों का हौसला बढ़ाना, हिम्मत देना
यश 35:3, 4; रोम 1:11, 12; इब्र 10:24, 25
ये भी देखें: रोम 15:2; 1थि 5:11
-
इससे जुड़े किस्से:
-
1शम 23:15-18—जब राजा शाऊल दाविद की जान के पीछे पड़ा था, तो योनातान ने दाविद की हिम्मत बँधायी
-
प्रेष 15:22-31—पहली सदी में शासी निकाय ने मंडलियों को चिट्ठी भेजी, जिसे पढ़कर उन्हें बहुत हौसला मिला
-
दूसरों के भले के बारे में सोचना
दूसरों को खुद से बेहतर समझना
ये देखें: “नम्रता”
धीरज, अटल रहना
मत 24:13; लूक 21:19; 1कुर 15:58; गल 6:9; इब्र 10:36
ये भी देखें: रोम 12:12; 1ती 4:16; प्रक 2:2, 3
-
इससे जुड़े किस्से:
-
इब्र 12:1-3—पौलुस ने यीशु की मिसाल देकर मसीहियों को बढ़ावा दिया कि वे धीरज रखें
-
याकू 5:10, 11—याकूब ने अय्यूब के बारे में यह लिखा कि उसने धीरज रखा और इसके लिए यहोवा ने उसे इनाम दिया
-
नम्रता, अपनी हद में रहना
ये देखें: “नम्रता”
परमेश्वर की भक्ति करना
ये भी देखें: 1ती 5:4; 2ती 3:12
-
इससे जुड़े किस्से:
-
प्रेष 10:1-7—कुरनेलियुस एक यहूदी नहीं था, फिर भी यहोवा ने ध्यान दिया कि वह एक भक्त इंसान था जो परमेश्वर का डर मानता था, उससे प्रार्थना करता था और दरियादिल था
-
1ती 3:16—परमेश्वर की भक्ति करने में यीशु सबसे बढ़िया मिसाल है
-
परमेश्वर के वफादार
ये देखें: “निर्दोष रहना, वफादारी”
पवित्रता, साफ चरित्र
2कुर 11:3; 1ती 4:12; 5:1, 2, 22; 1पत 3:1, 2
ये भी देखें: फिल 4:8; तीत 2:3-5
-
इससे जुड़े किस्से:
-
उत 39:4-12—यूसुफ ने अपना चरित्र साफ बनाए रखा। पोतीफर की पत्नी के बार-बार फुसलाने पर भी उसने उसके साथ संबंध नहीं रखे
-
श्रेष 4:12; 8:6—शूलेम्मिन लड़की “एक बंद बगिया जैसी” थी। वह जिस लड़के से प्यार करती थी उसकी वफादार रही, उसने किसी और के साथ संबंध नहीं रखे
-
पवित्र शक्ति का फल
ये देखें: “पवित्र शक्ति का फल”
भेदभाव या तरफदारी ना करना
ये देखें: “भेदभाव ना करना”
माफ करने को तैयार
ये देखें: “माफी”
मिलकर काम करना
सभ 4:9, 10; 1कुर 16:16; इफ 4:15, 16
ये भी देखें: भज 110:3; फिल 1:27, 28; इब्र 13:17
-
इससे जुड़े किस्से:
-
1इत 25:1-8—राजा दाविद ने गायकों और संगीतकारों का इस तरह इंतज़ाम किया ताकि वे मिलकर मंदिर में अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर सकें
-
नहे 3:1, 2, 8, 9, 12; 4:6-8, 14-18, 22, 23; 5:16; 6:15—लोग मिलकर काम करने के लिए तैयार थे, इसलिए यहोवा की आशीष से उन्होंने 52 दिनों के अंदर ही यरूशलेम की शहरपनाह फिर से खड़ी कर दी
-
मेहनती, लगन, पूरे दिल से काम करना
ये देखें: “काम, नौकरी”
मेहमान-नवाज़ी करना
ये देखें: “मेहमान-नवाज़ी”
यहोवा का डर मानना
ये भी देखें: भज 111:10
-
इससे जुड़े किस्से:
-
नहे 5:14-19—नहेमायाह यहोवा का डर मानता था, इसलिए वह दूसरे राज्यपालों की तरह नहीं था जो लोगों का फायदा उठाते थे
-
इब्र 5:7, 8—परमेश्वर का डर मानने में यीशु एक अच्छी मिसाल है
-
यहोवा के साथ मज़बूत रिश्ता, उसकी मरज़ी को पहली जगह देना
मत 6:33; रोम 8:5; 1कुर 2:14-16
-
इससे जुड़े किस्से:
-
इब्र 11:8-10—अब्राहम एक दूसरे देश में तंबुओं में रहा क्योंकि उसके लिए परमेश्वर का राज असल था
-
इब्र 11:24-27—मूसा ने अपनी ज़िंदगी में जो-जो फैसले लिए, वे दिखाते हैं कि यहोवा उसके लिए असल था
-
यहोवा पर भरोसा
ये देखें: “यहोवा पर भरोसा”
लगातार प्रार्थना करना
भज 141:1, 2; रोम 12:12; कुल 4:2; 1थि 5:17; 1पत 4:7
ये भी देखें: “प्रार्थना”
वफादारी
ये देखें: “निर्दोष रहना, वफादारी”
संयम
ये भी देखें: नीत 23:1-3; 25:16
सच बोलना
ये देखें: “ईमानदारी”
सबकुछ कायदे से करना
हर बात में भरोसेमंद
ये भी देखें: उत 6:22; निर्ग 40:16
-
इससे जुड़े किस्से:
-
दान 1:3-5, 8-20—दानियेल और उसके तीन साथियों ने खाने-पीने के मामले में वे नियम माने, जो मूसा के कानून में दिए गए थे
-
लूक 21:1-4—यीशु ने गरीब विधवा की तारीफ की क्योंकि भले ही उसके पास ज़्यादा पैसे नहीं थे, फिर भी उसने दान दिया और दिखाया कि वह भरोसेमंद है
-
हिम्मत
ये देखें: “हिम्मत”