यीशु मसीह
यहोवा के मकसद में यीशु की क्या अहम भूमिका है?
प्रेष 4:12; 10:43; 2कुर 1:20; फिल 2:9, 10
ये भी देखें: नीत 8:22, 23, 30, 31; यूह 1:10; प्रक 3:14
-
इससे जुड़े किस्से:
-
मत 16:13-17—पतरस ने यीशु के बारे में कहा कि वह मसीह और परमेश्वर का बेटा है
-
मत 17:1-9—तीन प्रेषितों ने एक दर्शन में देखा कि कैसे भविष्य में यीशु को महिमा मिलनेवाली है। उन्होंने यहोवा को यह कहते हुए भी सुना कि यीशु उसका बेटा है
-
यीशु सब इंसानों से कैसे अलग था?
यूह 8:58; 14:9, 10; कुल 1:15-17; 1पत 2:22
-
इससे जुड़े किस्से:
-
मत 21:1-9—जब यीशु एक गधे पर सवार होकर यरूशलेम आया तो इससे मसीहा के बारे में भविष्यवाणी पूरी हुई, जिसे यहोवा ने अपने राज का राजा बनने के लिए भी चुना है
-
इब्र 7:26-28—प्रेषित पौलुस ने समझाया कि सबसे बड़ा महायाजक, यीशु कैसे दूसरे सभी महायाजकों से अलग है
-
यीशु के चमत्कारों से हम उसके और उसके पिता के बारे में क्या सीखते हैं?
-
इससे जुड़े किस्से:
-
मत 4:23, 24—यीशु ने दिखाया कि वह दुष्ट स्वर्गदूतों से कहीं ताकतवर है और वह हर बीमारी ठीक कर सकता है
-
मत 14:15-21—यीशु ने चमत्कार करके पाँच रोटियों और दो मछलियों से हज़ारों भूखे लोगों को खाना खिलाया
-
मत 17:24-27—यीशु ने एक चमत्कार किया ताकि पतरस मंदिर का कर चुका सके और किसी को कुछ कहने का मौका ना मिले
-
मर 1:40, 41—यीशु ने एक कोढ़ी पर तरस खाया और उसे ठीक कर दिया। यह दिखाता हैं कि वह दिल से बीमारों को ठीक करना चाहता है
-
मर 4:36-41—यीशु ने एक आँधी को शांत किया और इस तरह दिखाया कि यहोवा ने उसे मौसम पर काबू रखने की ताकत दी है
-
यूह 11:11-15, 31-45—यीशु अपने प्यारे दोस्त लाज़र की मौत पर रोया और फिर उसे ज़िंदा कर दिया। यह दिखाता है कि यीशु को मौत से और यह जो गम दे जाती है उससे नफरत है
-
यीशु ने खासकर किस बारे में सिखाया?
यीशु की खूबियाँ क्या हैं? उनमें से कुछ उसने धरती पर रहते वक्त ज़ाहिर की थीं, जैसे:
आज्ञाकारी—लूक 2:40, 51, 52; इब्र 5:8
करुणा, दया—मर 5:25-34; लूक 7:11-15
नम्रता—मत 11:29; 20:28; यूह 13:1-5; फिल 2:7, 8
प्यार—यूह 13:1; 14:31; 15:13; 1यूह 3:16
बुद्धिमान—मत 12:42; 13:54; कुल 2:3
मिलनसार—मत 13:2; मर 10:13-16; लूक 7:36-50
हिम्मत—मत 4:2-11; यूह 2:13-17; 18:1-6
यीशु ने अपनी जान क्यों दी और इससे हमें क्या फायदा होता है?
हम क्यों खुश हैं कि यीशु स्वर्ग में राजा के तौर पर राज कर रहा है?
भज 72:12-14; दान 2:44; 7:13, 14; प्रक 12:9, 10
-
इससे जुड़े किस्से:
-
भज 45:2-7, 16, 17—इस भजन से पता चलता है कि यहोवा का चुना हुआ राजा सभी दुश्मनों को हरा देगा और सच्चाई, नम्रता और नेकी से राज करेगा
-
यश 11:1-10—जब यीशु इस धरती पर राज करेगा, तो यह फिरदौस बन जाएगी और चारों तरफ शांति होगी
-
यीशु बहुत जल्द क्या करनेवाला है?