विश्वास
हम कैसे जानते हैं कि यहोवा चाहता है कि हममें विश्वास हो?
यूह 3:16, 18; गल 3:8, 9, 11; इफ 6:16; इब्र 11:6
ये भी देखें: 2कुर 5:7
इससे जुड़े किस्से:
इब्र 11:1–12:3—पौलुस ने समझाया कि विश्वास का क्या मतलब है। उसने ऐसे कई लोगों के बारे में भी बताया जिनमें विश्वास था, जैसे हाबिल और यीशु मसीह
याकू 2:18-24—याकूब ने अब्राहम की मिसाल देकर समझाया कि हमें अपना विश्वास अपने कामों से ज़ाहिर करना चाहिए
हम अपना विश्वास कैसे मज़बूत कर सकते हैं?
रोम 10:9, 10, 17; 1कुर 16:13; याकू 2:17
ये भी देखें: इब्र 3:12-14
इससे जुड़े किस्से:
2इत 20:1-6, 12, 13, 20-23—जब दुश्मनों ने यहोवा के लोगों पर हमला किया, तो राजा यहोशापात ने लोगों से कहा कि वे यहोवा और उसके भविष्यवक्ताओं पर विश्वास रखें, तभी वे कामयाब होंगे
1रा 18:41-46—एलियाह ने सब्र रखते हुए उस वक्त का इंतज़ार किया जब यहोवा अपना वादा पूरा करता और सूखे का अंत कर देता, जो लंबे समय से चल रहा था। इस तरह उसने अपना विश्वास ज़ाहिर किया