इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

समर्पण

समर्पण

हमें किस इरादे से अपना जीवन यहोवा को समर्पित करना चाहिए?

अगर हम परमेश्‍वर की सेवा करना चाहते हैं, तो हमें बाइबल के बारे में क्या मानना होगा?

यहोवा ने हमें पाप से छुड़ाने के लिए क्या इंतज़ाम किया है? इससे फायदा पाने के लिए हमें क्या करना होगा?

अपने पापों का पश्‍चाताप करने के लिए हमें क्या-क्या करना होगा?

प्रेष 3:19; 26:20

  • इससे जुड़े किस्से:

    • लूक 19:1-10​—जक्कई कर-वसूलनेवालों का एक प्रधान था, जिसने कई लोगों को लूटा था। पर फिर उसने पश्‍चाताप किया और लोगों के पैसे लौटाए

    • 1ती 1:12-16​—पौलुस ने बताया कि पहले उसने बहुत पाप किए थे, पर फिर उसने वह ज़िंदगी छोड़ दी और उसे परमेश्‍वर और यीशु से माफी मिली

गलत काम छोड़ने के अलावा हमें और क्या करना होगा?

यहोवा हमारी सेवा से खुश हो, इसके लिए हमें किन स्तरों के मुताबिक जीना होगा?

1कुर 6:9-11; कुल 3:5-9; 1पत 1:14, 15; 4:3, 4

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 1कुर 5:1-13​—पौलुस ने कुरिंथ मंडली से कहा कि वह उस आदमी को मंडली से निकाल दे, जिसने नाजायज़ यौन-संबंध रखने का पाप किया है

    • 2ती 2:16-19​—पौलुस ने तीमुथियुस को खबरदार किया कि वह धर्मत्यागियों की बात ना सुने, जो सड़े घाव की तरह फैलती जा रही है

हम क्यों इस दुनिया की सरकारों का साथ नहीं देते?

यश 2:3, 4; यूह 15:19

  • इससे जुड़े किस्से:

    • यूह 6:10-15​—जब यीशु ने चमत्कार करके एक बड़ी भीड़ को खाना खिलाया, तो उसके बाद लोगों ने उसे राजा बनाना चाहा। पर यीशु वहाँ से चला गया

    • यूह 18:33-36​—यीशु ने समझाया कि उसके राज का इंसानी सरकारों से कोई लेना-देना नहीं है

पवित्र शक्‍ति, यहोवा की सेवा करने में हमारी मदद कैसे करती है?

यूह 16:13; गल 5:22, 23

ये भी देखें: प्रेष 20:28; इफ 5:18

  • इससे जुड़े किस्से:

    • प्रेष 15:28, 29​—पहली सदी के शासी निकाय ने पवित्र शक्‍ति की मदद से खतने के मामले एक अहम फैसला लिया

यीशु की तरह परमेश्‍वर की सेवा करने के लिए हमें क्या करना होगा?

समर्पण करने के बाद बपतिस्मा लेना क्यों ज़रूरी है?

मत 28:19, 20; प्रेष 2:40, 41; 8:12; 1पत 3:21

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मत 3:13-17​—यीशु अपने पिता की मरज़ी पूरी करना चाहता था, यह दिखाने के लिए उसने बपतिस्मा लिया

    • प्रेष 8:26-39​—इथियोपिया का एक अधिकारी पहले से यहोवा की उपासना करता था। जब उसने यीशु मसीह के बारे में सीखा तो वह बपतिस्मा लेना चाहता था