इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

एक तानाशाह से छुटकारा

एक तानाशाह से छुटकारा

अध्याय ८

एक तानाशाह से छुटकारा

यूसुफ मरियम को बहुत ज़रूरी ख़बर देने के लिए जगाता है। यहोवा का स्वर्गदूत यह कहते हुए अभी-अभी प्रकट हुआ: “उठ, इस बालक को और उसकी माता को लेकर मिस्र देश को भाग जा, और जब तक मैं तुझ से न कहूँ, तब तक वहीं रहना; क्योंकि हेरोदेस इस बालक को ढूँढ़ने पर है कि उसे मरवा डाले।”

फ़ौरन, वे तीनों वहाँ से भाग निकलते हैं। और यह ठीक समय पर हुआ क्योंकि हेरोदेस जान गया कि ज्योतिषियों ने उसके साथ धोका किया और देश छोड़कर चले गए हैं। याद करें, उन्होंने यीशु का पता लगाने के बाद लौटकर यह सूचना उसे देनी थी। हेरोदेस बहुत नाराज़ है। इसलिए यीशु को मार डालने की कोशिश में, वह हुक़्म देता है कि बैतलहम और उसके ज़िला के सभी बालकों को मार डाला जाए जो दो वर्ष के या उससे छोटे हैं। वह यह आयु गणना उस जानकारी के आधार पर करता है जो उसे पूर्व से आए हुए उन ज्योतिषियों से प्राप्त हुई थी।

सभी शिशु बालकों का क़त्ल देखना भयंकर है! हेरोदेस के सैनिक एक के बाद एक घर में तोड़कर घुसते हैं। और जब वे किसी शिशु बालक को पाते हैं, तो उसे उसकी माता की गोद से छीन लेते हैं। हमें अनुमान नहीं कि वे कितने बच्चों को मार डालते हैं, पर माताओं का रोना और विलाप करना बाइबल की उस भविष्यवाणी को पूरा करता है जिसे परमेश्‍वर के भविष्यवक्‍ता यिर्मयाह ने बताया था।

इस बीच, यूसुफ और उसका परिवार सुरक्षित मिस्र पहुँच गए हैं, और अब वे वहीं रहने लगते हैं। पर एक रात यहोवा का स्वर्गदूत फिर स्वप्न में यूसुफ को दिखाई देता है। “उठ, बालक और उसकी माता को लेकर,” स्वर्गदूत कहता है, “इस्राएल के देश में चला जा, क्योंकि जो बालक के प्राण लेना चाहते थे, वे मर गए।” सो बाइबल की एक और भविष्यवाणी की पूर्णता में जो कहती है कि परमेश्‍वर का पुत्र मिस्र से बुलवाया जाएगा, यह परिवार वापस स्वदेश लौट आता है।

स्पष्टतया यूसुफ यहूदिया में ही बसने का विचार करता है, जहाँ वे मिस्र में जाने से पहले बैतलहम के नगर में रहा करते थे। पर उसे पता चलता है कि अब हेरोदेस का दुष्ट पुत्र अरखिलाउस यहूदिया का राजा है और दूसरे स्वप्न में यहोवा इस खतरे की चेतावनी देते हैं। अतः यूसुफ और उसका परिवार उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हैं और गलील के नासरत नगर में आ बसते हैं। यहूदी धार्मिक जीवन के केंद्र से दूर, यहाँ इस समुदाय में यीशु बढ़ता है। मत्ती २:१३-२३; यिर्मयाह ३१:१५; होशे ११:१.

जब ज्योतिषी वापस नहीं आते, तब राजा हेरोदेस क्या भयंकर काम करता है, पर कैसे यीशु सुरक्षित रखा जाता है?

▪ मिस्र से वापस लौटने पर, क्यों यूसुफ फिर से बैतलहम में नहीं रहता?

▪ इस कालावधि के दौरान बाइबल की कौनसी भविष्यवाणियाँ पूरी होती हैं?