इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कफरनहूम में और भी चमत्कार

कफरनहूम में और भी चमत्कार

अध्याय २३

कफरनहूम में और भी चमत्कार

यीशु के अपने प्रथम चार शिष्य—पतरस, अन्द्रियास, याकूब, और यूहन्‍नाके बुलाए जाने के बाद सब्त के दिन वे सब कफरनहूम के स्थानीय आराधनालय में जाते हैं। यीशु वहाँ उपदेश देने लगता है, और लोग चकित हो जाते हैं क्योंकि वह उन्हें अधिकारी की नाईं उपदेश देता है, शास्त्रियों के जैसे नहीं।

इस सब्त पर पिशाच से पीड़ित एक व्यक्‍ति उपस्थित है। कुछ समय के बाद, वह ऊँची आवाज़ से चिल्लाकर कहता है: “हे यीशु नासरी, हमें तुझ से क्या काम? क्या तू हमें नाश करने आया है? मैं तुझे जानता हूँ तू कौन है? तू परमेश्‍वर का पवित्र जन है!”

असल में उस मनुष्य पर नियंत्रण रखनेवाला पिशाच शैतान का एक दूत है। पिशाच को डाँटते हुए, यीशु कहते हैं: “चुप रह, और उस में से निकल जा।”

तब वह पिशाच उस मनुष्य को मरोड़कर फेंक देता है और बड़े शब्द से चिल्लाता है। पर उस मनुष्य को बिना हानि पहुँचाए हुए बाहर निकल आता है। सब लोग बहुत आश्‍चर्यचकित हैं! “यह क्या है?” वे कहते हैं। “वह अधिकार के साथ अशुद्ध आत्माओं को भी आज्ञा देता है, और वे उसकी आज्ञा मानती हैं।” इस बात की ख़बर आस-पास के क्षेत्रों में फैल जाती है।

आराधनालय से निकलने के बाद, यीशु और उसके शिष्य शमौन, या पतरस, के घर जाते हैं। वहाँ पतरस की सास बहुत तेज़ बुखार से पीड़ित है। ‘कृपया उसकी मदद कीजिए,’ वे बिनती करते हैं। सो, यीशु वहाँ जाकर, उसका हाथ पकड़ते हैं और उसे उठाते हैं। वह तुरन्त चंगी हो जाती है और उनकी ख़ातिर भोजन तैयार करने लगती है!

बाद में, जब सूर्यास्त हो गया, चारों ओर से लोग बीमार लोगों को लेकर पतरस के घर आने लगते हैं। शीघ्र ही सारा शहर द्वार पर इकठ्ठा हो जाता है! और चाहे उनकी बीमारी किसी भी प्रकार की क्यों न हो, यीशु उन की सब बीमारियों को चंगा करते हैं। वह अशुद्ध आत्माओं से पीड़ित लोगों को भी ठीक करता है। जब वे बाहर निकलती हैं, निकाली हुई अशुद्ध आत्माएँ चिल्लाते हैं: “तू परमेश्‍वर का पुत्र है।” पर यीशु उन्हें डाँटता है और कुछ भी बोलने की अनुमति नहीं देता क्योंकि वे जानते हैं कि वह मसीह है। मरकुस १:२१-३४; लूका ४:३१-४१; मत्ती ८:१४-१७.

▪ यीशु के अपने चार शिष्यों को बुलाने के बाद सब्त के दिन आराधनालय में क्या होता है?

▪ आराधनालय से निकलने के बाद यीशु कहाँ जाते हैं, और वहाँ वे कौनसा चमत्कार करते हैं?

▪ बाद में उसी शाम को क्या होता है?