इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्यों यीशु पृथ्वी पर आए थे

क्यों यीशु पृथ्वी पर आए थे

अध्याय २४

क्यों यीशु पृथ्वी पर आए थे

कफरनहूम में अपने चार शिष्यों के साथ यीशु का दिन व्यस्त था, कफरनहूम के लोगों के साथ शाम तक उनके द्वारा लाए सभी बीमार रोगियों को चंगा करने में वह दिन बीत जाता है। एकान्त में रहने के लिए कोई समय नहीं था।

अब दूसरे दिन का भोर हुआ है। अंधेरा रहने पर यीशु उठते हैं और अकेले बाहर निकल जाते हैं। वे एक एकान्त जगह को जाते हैं ताकि वह अकेले में अपने पिता से प्रार्थना कर सके। पर यीशु की एकान्तता अल्पकालीन है क्योंकि जब पतरस और अन्य लोग को पता चलता है कि यीशु गायब है, वे उसे ढूँढ़ने निकलते हैं।

यीशु को पाने पर, पतरस कहता है: “सब लोग तुझे ढूँढ़ रहे हैं।” कफरनहूम के निवासी चाहते हैं कि यीशु उनके साथ रहे। जो कुछ उसने उन के लिए किया है उसे वे सचमुच क़दर करते हैं! परन्तु क्या यीशु इस पृथ्वी पर मुख्यतः अद्‌भुत चंगाई करने आए हैं? वे इस विषय पर क्या कहते हैं?

बाइबल के एक वृतान्त के अनुसार, यीशु अपने शिष्यों को जवाब देते हैं: “आओ, हम और कहीं आस पास की बस्तियों में जाएँ, कि मैं वहाँ भी प्रचार करुँ, क्योंकि मैं इसीलिए निकला हूँ।” यद्यपि लोग यीशु को साथ रहने के लिए आग्रह करते हैं, वह उन से कहता है: “मुझे और नगरों में भी परमेश्‍वर के राज्य का सुसमाचार सुनाना अवश्‍य है, क्योंकि मैं इसीलिए भेजा गया हूँ।”

हाँ, यीशु पृथ्वी पर ख़ासकर परमेश्‍वर के राज्य का प्रचार करने आया था, जो उनके पिता के नाम को दोषमुक्‍त करेगा और मनुष्यों की सब बीमारियों को हमेशा के लिए दूर करेगा। तथापि, इस बात का प्रमाण देने के लिए कि वह परमेश्‍वर के ज़रिये भेजा गया है, यीशु अद्‌भुत रीति से चंगा करने का काम करता है। इसी रीति से, शताब्दियों पहले, मूसा ने परमेश्‍वर के सेवक के रूप में अपना अधिकार-पत्र स्थापित करने के लिए चमत्कार किया था।

अब, जब यीशु कफरनहूम से दूसरे नगरों में प्रचार करने जाते हैं, तो उनके चारों शिष्य उनके साथ जाते हैं। ये चार पतरस और उसका भाई अन्द्रियास, और यूहन्‍ना और उसका भाई याकूब है। आपको याद होगा कि केवल एक सप्ताह पहले, इन्हें यीशु ने अपने साथ यात्रा करनेवाले प्रथम सहकर्मी होने के लिए आमंत्रित किया था।

अपने चार शिष्यों के साथ गलील का यीशु की प्रचार-यात्रा कामयाब है! दरअसल, उसके कार्यों की सूचना पूरे सूरिया में भी फैल जाती है। गलील, यहूदिया और यरदन नदी के उस पार से एक बड़ी भीड़ यीशु और उनके शिष्यों के पीछे हो लेती है। मरकुस १:३५-३९; लूका ४:४२, ४३; मत्ती ४:२३-२५; निर्गमन ४:१-९, ३०, ३१.

▪ कफरनहूम में यीशु के व्यस्त दिन के बाद सुबह क्या होता है?

▪ क्यों यीशु पृथ्वी पर भेजे गए थे, और उनके चमत्कार किस उद्देश्‍य को पूरा करते हैं?

▪ गलील की प्रचार यात्रा में यीशु के साथ कौन जाते हैं, और यीशु के गतिविधियों के प्रति प्रतिक्रिया क्या है?