इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

मार्ग तैयार करनेवाला पैदा हुआ

मार्ग तैयार करनेवाला पैदा हुआ

अध्याय ३

मार्ग तैयार करनेवाला पैदा हुआ

इलीशिबा अपने बच्चे को जनने के लिए लगभग तैयार है। इन बीते हुए तीन महीनों में, मरियम उसके साथ रहती थी। पर अब वह समय आ गया है जब मरियम विदाई ले और एक लम्बी यात्रा करके अपने घर नासरत लौटे। लगभग छः महीनों में वह भी एक बच्चा जनेगी।

मरियम के जाने के तुरन्त बाद, इलीशिबा जन्म देती है। कितनी ख़ुशी होती है जब जन्म सफल होता है और इलीशिबा और शिशु बालक तन्दुरुस्त हैं! जब इलीशिबा अपने छोटे बालक को अपने पड़ोसी और रिश्‍तेदारों को दिखाती है, तब वे सब उसके साथ आनन्दित होते हैं।

परमेश्‍वर के नियम के मुताबिक, उसके जन्म के आठवें दिन, एक शिशु बालक को इस्राएल में खतना करना ज़रूरी है। इस अवसर पर मित्र और रिश्‍तेदार मिलने आते हैं। वे कहते हैं कि बालक को उसके पिता, जकरयाह, का नाम दिया जाए। पर इलीशिबा बोल उठती है। “नहीं,” वह कहती है, “बरन उसका नाम यूहन्‍ना रखा जाए।” याद करें, स्वर्गदूत जिब्राईल ने कहा था कि बच्चे का यह नाम रखा जाए।

लेकिन, उनके मित्र विरोध करते हैं: “तेरे परिवार में किसी का यह नाम नहीं।” (NW) फिर वे संकेती भाषा में, उसके पिता से पूछते हैं कि वह बालक का क्या नाम रखना चाहता है। एक लिखने की पट्टी माँगकर, जकरयाह सब को आश्‍चर्यचकित करते हुए, लिखता है: “उसका नाम यूहन्‍ना है।”

इसके साथ, जकरयाह का वाक्‌शक्‍ति चमत्कारिक रूप से लौट आती है। आपको याद होगा कि उसने अपने बोलने की शक्‍ति तब खोयी थी जब उसने स्वर्गदूत की उस घोषणा पर विश्‍वास नहीं किया कि इलीशिबा को पुत्र होगा। खैर, जब जकरयाह बोलने लगता है, तब अड़ोस-पड़ोस में रहनेवाले सभी जन अचंभित होकर अपने आप से कहते हैं: “यह बालक कैसा होगा?”

जकरयाह अब पवित्र आत्मा से भर जाता है, और वह जय-जयकार करता है: “यहोवा इस्राएल का परमेश्‍वर धन्य हो, क्योंकि उसने अपने लोगों पर दृष्टि की और उनका छुटकारा किया है। और अपने सेवक दाऊद के घराने में हमारे लिए एक उद्धार का सींग निकाला।” (NW) बेशक, यह “उद्धार का सींग,” प्रभु यीशु है, जिसे अभी पैदा होना है। जकरयाह कहता है, उसके ज़रिये परमेश्‍वर “हमें यह देंगे, कि हम अपने शत्रुओं के हाथ से छुटकर, उसके सामने पवित्रता और धार्मिकता से जीवन भर निडर रहकर उसकी सेवा करते रहें।”

फिर जकरयाह अपने पुत्र, यूहन्‍ना, के सम्बन्ध में भविष्यवाणी करता है: “तू हे बालक, परम प्रधान का भविष्यवक्‍ता कहलाएगा, क्योंकि तू यहोवा के मार्ग तैयार करने के लिए उसके आगे आगे चलेगा, ताकि उसके लोगों को उद्धार का ज्ञान दे, जो उनके पापों की क्षमा से प्राप्त होता है। यह हमारे परमेश्‍वर की उसी बड़ी करुणा से होगा, जिस के कारण ऊपर से हम पर भोर का प्रकाश उदय होगा, कि अन्धकार और मृत्यु का साया में बैठनेवालों को ज्योति दे, और हमारे क़दमों को कुशल के मार्ग में सीधे चलाए।”—NW.

इस समय मरियम, जो स्पष्टतया अभी भी एक अविवाहित स्त्री है, नासरत अपने घर पहुँचती है। जब यह पता चलेगा कि वह गर्भवती है तब क्या होगा? लूका १:५६-८०; लैव्यव्यवस्था १२:२, ३.

▪ यूहन्‍ना यीशु से कितना बड़ा है?

▪ जब यूहन्‍ना आठ दिन का है तब क्या घटित हुआ?

▪ कैसे परमेश्‍वर ने अपना ध्यान अपने लोगों के तरफ मुड़ाया है?

▪ यूहन्‍ना को क्या काम करने के लिए भविष्यवाणी की गयी है?