इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

यीशु का जन्म—कहाँ और कब?

यीशु का जन्म—कहाँ और कब?

अध्याय ५

यीशु का जन्म—कहाँ और कब?

रोमी साम्राज्य का शहंशाह, कैसर औगस्तुस ने आदेश दिया है कि पंजीकरण के लिए प्रत्येक व्यक्‍ति ने अपने जन्म के नगर वापस जाना चाहिए। सो यूसुफ अपने जन्म-स्थान, बैतलेहम जाने के लिए यात्रा कर रहा है।

पंजीकरण के लिए बहुत सारे लोग बैतलेहम आए हुए हैं, और अस्तबल एकमात्र स्थान है जिसे यूसुफ और मरियम ठहरने के लिए प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ यीशु का जन्म होता है, जहाँ गधे और दूसरे जानवर रखे जाते हैं। मरियम उसे कपड़े के पट्टियों में लपेटती है और चरनी में रखती है, वह स्थान जिस में जानवरों के लिए चारा रखा जाता है।

यक़ीनन परमेश्‍वर का निर्देशन पर कैसर औगस्तुस ने पंजीकरण का यह नियम निर्मित किया। इससे संभव हुआ कि यीशु बैतलेहम में जन्म लें, वह शहर जिसके बारे में बहुत पहले धर्मशास्त्र में भविष्यवाणी की गयी थी कि वह प्रतिज्ञात शासक का जन्म-स्थान होगा।

यह कितनी महत्त्वपूर्ण रात है! बाहर खेतों में चरवाहों के एक झुण्ड के चारों ओर एक चमकीला रोशनी चमकती है। यह यहोवा का महिमा है! और यहोवा का स्वर्गदूत उन से कहता है: “मत डरो, क्योंकि, देखो! मैं तुम्हे बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूँ जो सब लोगों के लिए होगा, कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्त्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु है। और इसका तुम्हारे लिए यह पता है, कि तुम एक बालक को कपड़े में लिपटा हुआ और चरनी में पड़ा पाओगे।” एकाएक और ज़्यादा स्वर्गदूत दिखाई देते हैं और वे स्तुति करते हैं: “आकाश में परमेश्‍वर की महिमा और पृथ्वी पर उन मनुष्यों में जिन से वह प्रसन्‍न है शान्ति हो।”

जब स्वर्गदूत चले जाते हैं, चरवाहें एक दूसरे से कहते हैं: “आओ, हम बैतलेहम जाकर यह बात जो हुई है, और जिसे यहोवा ने हमें बताया है, देखें।” (NW) वे शीघ्रता से जाते हैं और यीशु को वहीं पाते हैं जहाँ स्वर्गदूत ने बताया था कि वे पाएँगे। स्वर्गदूत ने उनसे क्या कहा था, यह जब चरवाह बतलाते हैं, तब सब सुननेवाले आश्‍चर्यचकित होते हैं। मरियम इन सब बातों को सुरक्षित अपने दिल में बनाए रखती है।

आज अधिकांश लोग विश्‍वास करते हैं कि यीशु २५ दिसम्बर को पैदा हुआ था। पर बैतलेहम में दिसम्बर, एक बरसाती, ठण्डा मौसम है। चरवाहे वर्ष के उस समय अपने भेड़ों के साथ रातभर खेतों में नहीं रह सकेंगे। साथ ही, रोमी कैसर संभवतः ऐसे लोगों को, जो पहले से उनके खिलाफ़ विद्रोह करने के लिए प्रवृत थे, पंजीकरण के लिए शीतकाल के सर्द में यात्रा नहीं करने देता। स्पष्टतया, यीशु वर्ष का शरत्‌-ऋतु के प्रारंभिक दिनों में पैदा हुआ था। लूका २:१-२०; मीका ५:२.

▪ क्यों यूसुफ और मरियम बैतलेहम को यात्रा करते हैं?

▪ जिस रात यीशु का जन्म हुआ क्या अद्‌भुत घटना घटित होती है?

▪ हम कैसे जानते हैं कि यीशु दिसम्बर २५ को पैदा नहीं हुआ था?