इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

यीशु के प्रलोभनों से शिक्षा प्राप्त करना

यीशु के प्रलोभनों से शिक्षा प्राप्त करना

अध्याय १३

यीशु के प्रलोभनों से शिक्षा प्राप्त करना

अपने बपतिस्मा के तुरन्त बाद, यीशु परमेश्‍वर का आत्मा द्वारा यहूदिया के जंगल में ले जाया जाता है। उसे बहुत कुछ सोचना है, क्योंकि उसके बपतिस्मा के समय “आकाश खुल गए थे”, ताकि वह स्वर्गीय बातों को समझ सके। निश्‍चय ही, उसे बहुत अधिक बातों पर मनन करना है!

यीशु ४० दिन और ४० रात जंगल में बिताते हैं और इस समय के दौरान कुछ भी नहीं खाते। फिर, जब यीशु बहुत भूखे हैं, तब इब्‌लीस उसे लुभाने के लिए उसके निकट पहुँचता है, और कहता है: “यदि तू परमेश्‍वर का पुत्र है, तो इस पत्थर से कह कि रोटी बन जाए।” परन्तु यीशु जानते हैं कि अपनी व्यक्‍तिगत अभिलाषा की पूर्ति के लिए अपनी चमत्कारिक शक्‍तियों को इस्तेमाल करना ग़लत है। सो वे प्रलोभित होने से इनक़ार करते हैं।

पर इब्‌लीस छोड़ नहीं देता। वह दूसरी तरह का पहुँच आज़माता है। वह यीशु को मंदिर की दीवार से छलाँग लगाने की चुनौती देता है ताकि परमेश्‍वर के स्वर्गदूत उसे बचा लें। पर यीशु इस प्रकार का शानदार दिखावा करने के लिए प्रलोभित नहीं होता। धर्मशास्त्र से उद्धृत करते हुए, यीशु बताते हैं कि इस प्रकार परमेश्‍वर की परीक्षा करना ग़लत है।

तीसरे प्रलोभन में, इब्‌लीस यीशु को कुछ चमत्कारिक तरीके से जगत के सारे राज्य दिखाकर कहता है: “यदि तू गिरकर मुझे उपासना करे, तो मैं यह सब कुछ तुझे दे दूँगा।” पर फिर, यीशु ग़लत करने के प्रलोभन के प्रति झुकने से इनक़ार करते हैं, और परमेश्‍वर के प्रति वफादार रहना पसन्द करते हैं।

हम यीशु के इन प्रलोभनों से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, ये बतलाते हैं कि इब्‌लीस दुष्टता का केवल एक गुण नहीं, जैसे कुछ लोग दावा करते हैं, पर वह एक वास्तविक, अदृश्‍य व्यक्‍ति है। यीशु का प्रलोभन यह भी बताता है कि संसार की सभी सरकारें इब्‌लीस की सम्पत्ति हैं। कैसे मसीह को इब्‌लीस की यह भेंट एक वास्तविक प्रलोभन हो सकती थी यदि वे असल में उसकी नहीं होती?

और इस पर विचार करें: इब्‌लीस ने कहा कि उपासना की एक क्रिया के लिए वह यीशु को इनाम देने तैयार था, यहाँ तक कि संसार के सब राज्यों को उसे देना चाहता था। इस प्रकार इब्‌लीस शायद हमारे सामने सांसारिक दौलत, शक्‍ति, या पद पाने का ललचानेवाले मौक़ा रखकर हमें भी प्रलोभित करने की कोशिश कर सकता है। पर कितनी बुद्धिमानी की बात होगी यदि हम हर प्रकार के प्रलोभनों में यीशु के उदाहरण का अनुकरण करते हुए परमेश्‍वर के प्रति वफादार रहें! मत्ती ३:१६; ४:१-११; मरकुस १:१२, १३; लूका ४:१-१३.

▪ वे क्या बातें हैं जिन पर यीशु जंगल में ४० दिनों तक रहने के दौरान स्पष्टतया मनन करते हैं?

▪ कैसे इब्‌लीस यीशु को प्रलोभित करने की कोशिश करता है?

▪ यीशु के प्रलोभनों से हम क्या शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं?