इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

यीशु के बचपन का पारिवारिक जीवन

यीशु के बचपन का पारिवारिक जीवन

अध्याय ९

यीशु के बचपन का पारिवारिक जीवन

जब यीशु नासरत में बढ़ रहा है, वह एक छोटा, महत्त्वहीन शहर है। यह उस पहाड़ी देश में स्थित है जो गलील कहलाता है, सुन्दर यिज्रेल घाटी से ज़्यादा दूर नहीं।

जब यीशु, जो लगभग दो वर्ष का है, यूसुफ और मरियम द्वारा मिस्र से यहाँ लाया गया, वह स्पष्टतया मरियम का एकमात्र सन्तान है। पर ऐसा ज़्यादा समय तक नहीं रहा। ऐन वक़्त पर, याकूब, यूसुफ, शमौन और यहूदा का जन्म हुआ, और मरियम और यूसुफ लड़कियों के भी माता-पिता बन जाते हैं। आखिरकार यीशु के कम से कम छः छोटे भाई-बहन हैं।

यीशु के दूसरे रिश्‍तेदार भी हैं। हम पहले से उसके बड़े मौसेरा भाई यूहन्‍ना के बारे में जानते हैं, जो यहूदिया में बहुत किलोमीटर दूर रहता है। पर गलील में निकट रहनेवाली शलोमी है, जो स्पष्टतया मरियम की बहन है। शलोमी का विवाह जब्‌दी से हुआ है, अतः उनके दो पुत्र, याकूब और यूहन्‍ना, यीशु के मौसेरे भाई होंगे। हम यह नहीं जानते कि यीशु जब बढ़ रहा था, तब उसने इन लड़कों के साथ काफी समय बिताया या नहीं, पर बाद में वे उसके घनिष्ठ साथी बन जाते हैं।

बढ़ते हुए परिवार के पालन-पोषण के लिए यूसुफ को बहुत कठिन मेहनत करनी पड़ती है। वह एक बढ़ई है। यूसुफ यीशु को अपने सगे पुत्र की तरह पालता है, अतः यीशु “बढ़ई का पुत्र” कहलाता है। यूसुफ यीशु को बढ़ई का काम भी सिखाता है, और वह अच्छी तरह सीख लेता है। इसीलिए लोग बाद में यीशु के बारे में कहते हैं, “यह वही बढ़ई है।”

यूसुफ का परिवार का जीवन यहोवा परमेश्‍वर की उपासना पर केंद्रित है। परमेश्‍वर के नियम का पालन करते हुए, यूसुफ और मरियम, उस समय अपने बच्चों को आध्यात्मिक शिक्षा देते हैं, ‘जब वे अपने घर में बैठते हैं, जब वे मार्ग पर चलते हैं, जब वे लेटते हैं, और जब वे उठते हैं।’ नासरत में एक आराधनालय है, और हम निश्‍चित हो सकते हैं कि यूसुफ नियमित रूप से अपने परिवार को वहाँ उपासना के लिए ले जाता है। पर बेशक वे यरूशलेम में रहे यहोवा का मंदिर को नियमित यात्राओं से बहुत आनन्द पाते हैं। मत्ती १३:५५, ५६; २७:५६; मरकुस १५:४०; ६:३; व्यवस्थाविवरण ६:६-९.

कम से कम यीशु के कितने छोटे भाई-बहन हैं, और उन में से कुछेक के क्या नाम हैं?

▪ यीशु के तीन मशहूर मौसेरे भाई कौन हैं?

▪ आखिरकार यीशु क्या लौकिक पेशा अपनाता है, और क्यों?

▪ यूसुफ अपने परिवार को क्या ज़रूरी शिक्षा देता है?