इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सब्त पर अच्छे कार्य करना

सब्त पर अच्छे कार्य करना

अध्याय २९

सब्त पर अच्छे कार्य करना

यह सा.यु. वर्ष ३१ का वसंत ऋतु है। यहूदिया से गलील जाते रास्ते पर यीशु ने सामरिया में कूएँ पर एक स्त्री से बातचीत की थी, जिसे हुए कुछ महीने बीत चुके हैं।

अब, पूरे गलील में व्यापक रूप से उपदेश देने के बाद, यीशु फिर यहूदिया के लिए रवाना होते हैं, जहाँ वे आराधनालयों में प्रचार करते हैं। यीशु की गलीली सेवकाई को दिए ध्यान की तुलना में, बाइबल इस भेंट और पिछले फसह के बाद में बिताए गए महीनों के दौरान उनकी सेवकाई के बारे में बहुत कम जानकारी देती है। स्पष्टतया यहाँ यहूदिया में उनकी सेवकाई को इतनी अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली जितनी गलील में थी।

जल्द ही यीशु सा.यु. वर्ष ३१ के फसह के लिए यहूदिया का प्रधान शहर, यरूशलेम जा रहे हैं। यहाँ शहर के भेड़-फाटक के पास, बेतहसदा नाम का कुण्ड है, जहाँ अनेक बीमार, अन्धे और लंगड़े आते हैं। वे मानते हैं कि कुण्ड का पानी के हिलाए जाने पर, जो लोग पानी में उतरते हैं चंगा हो जाते हैं।

सब्त का दिन है, और यीशु एक मनुष्य को कुण्ड पर देखते हैं जो ३८ सालों से बीमार है। उस मनुष्य की बीमारी की लम्बी अवधि से अवगत होकर, यीशु पूछते हैं: “क्या तू तन्दुरुस्त होना चाहता है?”

वह यीशु को जवाब देता है: “हे प्रभु, मेरे पास कोई आदमी नहीं कि जब पानी हिलाया जाता है, तो मुझे कुण्ड में उतार दे; बल्कि मेरे पहुँचते-पहुँचते दूसरा मुझ से पहले उतर पड़ता है।”—NW.

यीशु उस से कहते हैं: “उठ, अपनी खाट उठाकर चल फिर।” इस पर वह आदमी फ़ौरन शरीर में चंगा हो जाता है, अपनी खाट उठाकर चल-फिरने लगता है!

पर जब यहूदी लोग उस मनुष्य को देखते हैं, तो वे कहते हैं: “आज तो सब्त का दिन है, तुझे खाट उठाना उचित नहीं।”

वह मनुष्य उन्हें जवाब देता है: “जिस ने मुझे तन्दुरुस्त किया, उसी ने मुझ से कहा, ‘अपनी खाट उठाकर चल फिर।’”—NW.

“वह कौन मनुष्य है जिसने तुझ से कहा, ‘खाट उठाकर चल फिर?’” वे पूछते हैं। यीशु भीड़ के कारण हट गए थे, और वह व्यक्‍ति जिसे चंगा किया गया था यीशु का नाम नहीं जानता था। तथापि, बाद में, यीशु और वह मनुष्य मंदिर में मिलते हैं, और वह मनुष्य जान जाता है कि वह कौन है जिसने उसे चंगा किया।

सो चंगा किया हुआ मनुष्य यहूदियों को ढूँढ़ता है ताकि उन्हें बतला सके कि यीशु ने उसे स्वस्थ किया। यह जानने पर यहूदी यीशु के पास जाते हैं। किस कारण से? यह जानने कि किस के ज़रिए वह इन अद्‌भूत कामों को करता है? नहीं। पर उस में गलती निकालने क्योंकि वह इन अच्छे कामों को सब्त के दिन कर रहा है। और वे उसे सताने भी लगते हैं! लूका ४:४४; यूहन्‍ना ५:१-१६.

▪ यीशु का यहूदिया में अन्तिम भेंट के बाद कितना समय बीत चुका है?

▪ क्यों वह कुण्ड जो बेतहसदा कहलाता है, इतना लोकप्रिय है?

▪ कुण्ड पर यीशु क्या चमत्कार करते हैं, और यहूदियों का प्रतिक्रिया क्या है?