इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बक्स 7ख

यहेजकेल किताब के खास शब्द

यहेजकेल किताब के खास शब्द

‘इंसान का बेटा’

90 से ज़्यादा बार

यहोवा ने यहेजकेल को 90 से ज़्यादा बार ‘इंसान का बेटा’ कहा। (यहे. 2:1) ऐसा कहकर उसने यहेजकेल के मन में यह बात बिठायी कि भले ही उसे बहुत बड़ी-बड़ी ज़िम्मेदारियाँ मिली हैं, फिर भी वह मिट्टी का बना मामूली इंसान है। गौर करनेवाली बात है कि खुशखबरी की किताबों में यीशु को भी 80 से ज़्यादा बार ‘इंसान का बेटा’ कहा गया है। यह दिखाता है कि जब यीशु धरती पर था, तो वह पूरी तरह इंसान था, न कि इंसान के रूप में आया स्वर्गदूत।​—मत्ती 8:20.

‘उन्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ’

50 से ज़्यादा बार

यहेजकेल ने अपनी किताब में 50 से ज़्यादा बार परमेश्‍वर की यह बात दर्ज़ की कि लोगों को “जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।” ऐसा कहकर यहोवा इस बात पर ज़ोर दे रहा था कि सिर्फ उसी की उपासना की जानी चाहिए।​—यहे. 6:7.

‘सारे जहान का मालिक यहोवा’

217 से ज़्यादा बार

यहेजकेल किताब में ‘सारे जहान का मालिक यहोवा’ ये शब्द 217 से ज़्यादा बार लिखे हैं। इस तरह परमेश्‍वर के नाम को उतनी अहमियत दी गयी है जितनी देनी चाहिए और इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि सारी सृष्टि यहोवा के अधीन है।​—यहे. 2:4.