इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बक्स 20क

ज़मीन का बँटवारा

ज़मीन का बँटवारा

दर्शन में ठीक-ठीक बताया गया कि देश की सरहदें कहाँ से कहाँ तक होंगी और गोत्रों को कहाँ से कहाँ तक ज़मीन दी जाएगी। इससे बँधुआई में रहनेवालों को भरोसा हुआ होगा कि उनका प्यारा देश ज़रूर दोबारा बसाया जाएगा। इस दर्शन से हमें भी कुछ सीख मिलती है। आइए ऐसी दो बातों पर गौर करें।

सबकी एक अहम जगह है और सबकी सेवा अनमोल है

दर्शन से हर व्यक्‍ति को भरोसा हुआ कि जब वह अपने देश लौटेगा, तो उसे वहाँ विरासत में ज़मीन का एक टुकड़ा ज़रूर मिलेगा। उसी तरह, आज यहोवा ने फिरदौस जैसे माहौल में अपने हर सेवक को एक जगह दी है। यहोवा के संगठन में चाहे हमारी छोटी-सी भूमिका क्यों न हो, हम सबकी सेवा अनमोल है और संगठन में हर किसी की एक अहम जगह है। यहोवा अपने सभी सेवकों से प्यार करता है।

बराबर हिस्सा

यहेजकेल के दर्शन में इसराएल देश की ज़मीन सब गोत्रों में ऐसे बाँटी गयी कि सबको देश की उपजाऊ ज़मीन से और पानी की बहुतायत से बराबर फायदा होता। उसी तरह, यहोवा ने आज अपने सभी सेवकों को फिरदौस जैसे माहौल से आशीषें पाने का बराबर मौका दिया है।