इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बक्स 2क

यहेजकेल की भविष्यवाणियों की समझ

यहेजकेल की भविष्यवाणियों की समझ

भविष्यवाणी क्या होती है?

बाइबल में इब्रानी क्रिया नावा  का अनुवाद “भविष्यवाणी करना” किया गया है। इसका खास तौर से मतलब है, परमेश्‍वर की तरफ से कोई संदेश देना, न्यायदंड सुनाना या नैतिक शिक्षा या आज्ञा देना। इसका यह भी मतलब है, होनेवाली किसी घटना के बारे में परमेश्‍वर का संदेश सुनाना। यहेजकेल ने अपनी किताब में इन सभी तरह की भविष्यवाणियाँ दर्ज़ की हैं।​—यहे. 3:10, 11; 11:4-8; 14:6, 7; 37:9, 10; 38:1-4.

भविष्यवाणियाँ किस रूप में की गयीं?

  • दर्शन

  • मिसाल

  • अभिनय

यहेजकेल किताब में दर्शनों, मिसालों, कहानियों और अभिनय के रूप में की गयी भविष्यवाणियाँ दर्ज़ हैं।

भविष्यवाणियों की पूर्ति

यहेजकेल की कुछ भविष्यवाणियाँ एक-से-ज़्यादा बार पूरी होती हैं। जैसे, बहाली की भविष्यवाणियाँ। ये पहले छोटे पैमाने पर उस वक्‍त पूरी हुईं जब परमेश्‍वर के लोग अपने देश लौटे। इनमें से कई भविष्यवाणियाँ आज भी पूरी हो रही हैं और भविष्य में भी पूरी होंगी। इस बारे में हम इस किताब के अध्याय 9 में जानेंगे।

पहले हम मानते थे कि यहेजकेल की भविष्यवाणियों में बतायी कई घटनाएँ, जगह, चीज़ें वगैरह भविष्य में होनेवाली कुछ बातों या घटनाओं को दर्शाती हैं। मगर इस किताब में इस तरह की जानकारी नहीं दी गयी है। सिर्फ जिन घटनाओं, चीज़ों या जगहों के बारे में बाइबल में साफ सबूत मिलता है कि वे फलाँ बात को दर्शाती हैं, उन्हीं की समझ दी गयी है। * इस किताब में खास तौर से यह बताया गया है कि यहेजकेल की भविष्यवाणियाँ बड़े पैमाने पर कैसे पूरी होती हैं। यह भी बताया गया है कि यहेजकेल किताब में बताए लोगों, जगहों और घटनाओं से हम क्या सीख सकते हैं।

^ पैरा. 12 इस तरह की समझ के बारे में 15 मार्च, 2015 की प्रहरीदुर्ग पेज 9-11, पैरा 7-12 और पेज 17-18 पर लेख, “आपने पूछा” पढ़ें।