इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

परमेश्‍वर के वचन से सीखिए

न्याय के दिन क्या होगा?

न्याय के दिन क्या होगा?

इस लेख में ऐसे सवालों के जवाब दिए गए हैं, जो शायद आपके मन में भी उठे होंगे। ये जवाब बाइबल पर आधारित हैं। यहोवा के साक्षियों को आपसे इस बारे में बात करने में खुशी होगी।

1. न्याय का दिन क्या है?

जैसा दायीं तरफ तसवीर में दिखाया गया है, कई लोग सोचते हैं कि न्याय के दिन करोड़ों आत्माओं को परमेश्‍वर के सामने न्याय के लिए लाया जाएगा। उन्हें अपने कर्मों के हिसाब से या तो स्वर्ग में ज़िंदगी मिलेगी या फिर नरक में तड़पाया जाएगा। लेकिन बाइबल में बताया है कि न्याय के दिन लोगों को अन्याय से छुटकारा मिलेगा। (भजन 96:13) यहोवा ने यीशु को न्याय करने की ज़िम्मेदारी दी है। वह हम सबको न्याय दिलाएगा।यशायाह 11:1-5 पढ़िए; प्रेषितों 17:31.

2. न्याय के दिन से हम सबको इंसाफ कैसे मिलेगा?

जब पहले इंसान आदम ने परमेश्‍वर के खिलाफ बगावत की, तो आदम के सभी बच्चों में पाप, दुख-तकलीफ और मौत फैल गयी। (रोमियों 5:12) इस नाइंसाफी को ठीक करने के लिए यीशु उन करोड़ों लोगों को ज़िंदा करेगा जो मर चुके हैं। प्रकाशितवाक्य की किताब में बताया है कि यह काम यीशु मसीह के हज़ार साल के राज के दौरान किया जाएगा।​प्रकाशितवाक्य 20: 4, 11, 12 पढ़िए। 

ज़िंदा किए गए लोगों का न्याय किस आधार पर होगा? जब प्रकाशितवाक्य अध्याय 20 में बतायी “किताबें” खोली जाएँगी, तो वे लोग उसमें दी हिदायतें मानेंगे या नहीं, इस आधार पर उनका न्याय किया जाएगा। ना की इस आधार पर कि उन्होंने मरने से पहले क्या काम किए थे। (रोमियों 6:7) पौलुस ने कहा ज़िंदा किए गए लोगों में “अच्छे और बुरे” दोनों तरह के लोग होंगे, जिन्हें परमेश्‍वर के बारे में जानने का मौका मिलेगा।प्रेषितों 24:15 पढ़िए।

3. न्याय के दिन क्या होगा?

जो लोग यहोवा को जाने बगैर ही मर गए, उन्हें नयी दुनिया में उसे जानने का और खुद को बदलने का एक मौका मिलेगा। अगर वे खुद को यहोवा के स्तरों के मुताबिक बदलेंगे तो उनका ज़िंदा किया जाना “जीवन पाने” के लिए होगा। लेकिन अगर वे बुरे काम में लगे रहेंगे तो उनका ज़िंदा किया जाना “न्याय” के लिए होगा।​यूहन्‍ना 5:28, 29 पढ़िए; यशायाह 26:10; 65:20.

न्याय का दिन खत्म होने तक यहोवा वफादार इंसानों को उसी परिपूर्ण हालत में वापस ले जाएगा, जैसे उसने शुरू में बनाया था। (1 कुरिंथियों 15:24-28) सच में, यह वफादार लोगों के लिए कितना बढ़िया इनाम होगा! फिर हज़ार साल के खत्म होने पर शैतान को अथाह-कुंड से छोड़ा जाएगा ताकि वह लोगों की आखिरी बार परीक्षा ले सके। उस वक्‍त शैतान लोगों को यहोवा से दूर ले जाने की कोशिश करेगा। मगर जो लोग यहोवा के वफादार रहेंगे उन्हें धरती पर हमेशा की ज़िंदगी मिलेगी।​यशायाह 25:8 पढ़िए; प्रकाशितवाक्य 20:​7-9.

4. न्याय के दिन का एक और मतलब क्या है? और इससे इंसानों को क्या फायदा होगा?

बाइबल में एक और घटना को “न्याय का दिन” कहा गया है। उस दिन शैतान की इस दुष्ट दुनिया का अंत कर दिया जाएगा। यह दिन नूह के ज़माने में आए जलप्रलय की तरह अचानक आएगा। और उस दिन सभी “भक्‍तिहीन” लोगों को नाश कर दिया जाएगा। इस तरह पृथ्वी पर सिर्फ “नेकी का बसेरा” होगा।2 पतरस 3:6, 7, 13 पढ़िए।