इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या आप और ज़्यादा जानना चाहते हैं?

क्या आप और ज़्यादा जानना चाहते हैं?

पासन ने लाक्‍ता और लोमू से कहा कि जिन बढ़िया बातों पर हमने अब तक चर्चा की है, उस बारे में आप और ज़्यादा सीख सकते हैं। और इस सिलसिले में मुझे और मेरी पत्नी को आपकी मदद करने में बेहद खुशी होगी। फिर पासन ने उन्हें एक किताब दिखायी, जिसका नाम है, बाइबल हमें क्या सिखाती है?

जब लाक्‍ता और लोमू ने किताब की विषय-सूची पर गौर किया, तो उन्हें बड़ा ताज्जुब हुआ। क्योंकि वहाँ दिए कुछ विषयों के बारे में वे अकसर सोचा करते थे। इसके बाद, पासन ने उन्हें किताब की खासियतें बतायीं। उसने कहा:

“हर अध्याय के आखिरी में दो पन्‍नों में पूरे अध्याय के खास मुद्दे और उन्हें साबित करनेवाली बाइबल की आयतें दी गयी हैं। पूरी किताब में कई बढ़िया मिसालें भी दी गयी हैं। इसमें जानकारी इस तरह पेश की गयी है कि आपको पढ़ने और समझने में आसानी होगी।”

लाक्‍ता और लोमू इस किताब को पढ़ने के लिए बेताब थे। पासन से उन्होंने जो बातें सीखी थीं, वे उस बारे में और ज़्यादा जानना चाहते थे। साथ ही, वे परखना चाहते थे कि ये सारी बातें सच हैं या नहीं। वे दोनों पासन और नीमा के बड़े एहसानमंद थे क्योंकि उन्होंने सुख-शांति का मार्ग ढूँढ़ने में खुशी-खुशी उनकी मदद की।