प्यार और न्याय का परमेश्वर
पासन ने लाक्ता और लोमू से कहा, “अच्छा बताओ जब आप किसी बच्चे को देखते हैं, तो क्या आपको उसमें उसके माँ-बाप के गुण नज़र आते हैं?”
लाक्ता ने जवाब दिया, “हाँ! मैं भी हमेशा यही कहता हूँ कि हमारी बेटी बिलकुल अपनी माँ पर गयी है। और उसके गुण भी उसी की तरह हैं।”
पासन ने कहा, “ठीक कहा तुमने। यही बात हमारे बनानेवाले यानी हम सब इंसानों के पिता के बारे में भी सच है। अगर हम अपने आपको और आस-पास की चीज़ों को देखें जिन्हें यहोवा ने बनाया है, तो हम समझ पाते हैं कि उसमें क्या-क्या गुण हैं और वह किस तरह का परमेश्वर है।”
लाक्ता ने कहा, “यह तो बड़ी दिलचस्प बात कही आपने। मैंने तो इस बारे में कभी सोचा ही नहीं।”
पासन ने कहा, “दरअसल बाइबल भी यही कहती है। रोमियों 1:20 कहता है, “उसके अनदेखे गुण दुनिया की रचना के वक्त से साफ दिखायी देते हैं यानी यह कि उसके पास अनंत शक्ति है और सचमुच वही परमेश्वर है। क्योंकि ये गुण उसकी बनायी चीज़ों को देखकर अच्छी तरह समझे जा सकते हैं।” इस पर लाक्ता ने कहा, परमेश्वर की बनायी चीज़ों से हम उसके गुणों के बारे में कैसे जान सकते हैं?
पासन ने कहा, “अच्छा लाक्ता ज़रा सोचो, एक पिता अपने बच्चे से बहुत प्यार करता है। और तुम्हारी तरह एक अच्छा पिता अपने बच्चों की हमेशा देखभाल करता है। कभी-कभी एक बच्चा शायद अपने पिता की बात न मानें या उसकी इज़्ज़त न करे, लेकिन तब भी पिता उसकी ज़रूरतें पूरी करता है और उससे प्यार करता है। भला वह ऐसा क्यों करता है? क्योंकि यहोवा ने माँ-बाप
को अपने बच्चों के लिए प्यार और अपनापन दिखाने की काबिलीयत के साथ बनाया है। और जब माँ-बाप अपने बच्चे के लिए प्यार दिखाते हैं, तो इससे ज़ाहिर होता है कि यहोवा भी हमसे प्यार करता है।”इसके बाद उसने आगे कहा, “अगर हम यहोवा को नहीं जानते, तब भी वह हमारी देखभाल करता है और हमारी ज़रूरतें पूरी करता है। इसलिए बाइबल मत्ती 5:45 में कहती है, ‘तुम स्वर्ग में रहनेवाले अपने पिता के बेटे होने का सबूत दो, क्योंकि वह अच्छे और बुरे, दोनों तरह के लोगों पर अपना सूरज चमकाता है और नेक और दुष्ट दोनों पर बारिश बरसाता है।’ क्या हम सभी बारिश और धूप का फायदा नहीं उठाते? बेशक उठाते हैं। इनकी बदौलत ही हम ज़िंदा रहते हैं और फसल पैदा करते हैं। यहोवा लगातार हमारी ये ज़रूरतें पूरी करता है फिर चाहे हम उसके लिए एहसानमंदी दिखाएँ या न दिखाएँ। क्या यह इस बात का सबूत नहीं कि यहोवा प्यार का परमेश्वर है? बाइबल बताती है कि प्यार यहोवा का खास गुण है। पहला यहून्ना 4:8 कहता है, ‘परमेश्वर प्यार है।’”
इसके बाद, पासन ने लाक्ता को यहोवा के न्याय के गुण के बारे में सोचने के लिए कहा। उसने लाक्ता से कहा, “एक अच्छा पिता होने के नाते आप अपने सभी बच्चों को एक-सा प्यार और परवाह दिखाते हैं। है कि नहीं? आप उन्हें दूसरों की इज़्ज़त करना और अच्छे उसूलों के मुताबिक जीना सिखाते हैं, ताकि वे आगे चलकर ज़िम्मेदार इंसान बन सकें। हरेक इंसान चाहता है कि उसके और उसके परिवार के साथ इंसाफ हो। हम चाहते हैं कि दूसरे हमारे साथ ईमानदारी से पेश आएँ और हमारी इस ज़रूरत को समझें। लेकिन क्यों? क्योंकि हम अपने सिरजनहार के गुण ज़ाहिर करते हैं।”
फिर पासन ने लाक्ता और लोमू को बाइबल से यहोवा के बारे में ये आयतें दिखायीं:
-
“उसकी सारी गति न्याय की है। वह सच्चा ईश्वर है, उस में कुटिलता नहीं।”—व्यवस्थाविवरण 32:4.
-
“वह धर्म और न्याय से प्रीति रखता है।”—भजन 33:5.
जी हाँ, हम इंसाफ पसंद करते हैं क्योंकि यहोवा, हमारा सिरजनहार, इंसाफ-पसंद परमेश्वर है और हम उसके स्वरूप में बनाए गए हैं। यानी हममें यहोवा के गुण हैं और कुछ हद तक हम उन्हें अपनी ज़िंदगी में ज़ाहिर कर सकते हैं। (उत्पत्ति 1:27) लेकिन यहोवा ने यह तय करना हम पर नहीं छोड़ा कि क्या सही है और क्या गलत। उसने हम इंसानी बच्चों के लिए स्तर और कानून ठहराए हैं और वह चाहता है कि हम उनके मुताबिक जीएँ। असल में, अन्याय तभी होता है जब परमेश्वर के नियम तोड़े जाते हैं।
पासन ने कहा, “मैं एक और दिलचस्प बात बताता हूँ। क्या आप जानते हैं कि बहुत-से देशों में ऐसे कानून ठहराए गए हैं, जो बाइबल में हज़ारों साल पहले से दर्ज़ हैं?” यह सुनकर लाक्ता और लोमू के कान खड़े हो गए।
पासन ने आगे कहा, “मिसाल के लिए, कई देशों में खून, चोरी और व्यभिचार करना कानूनी जुर्म है। लेकिन इन अपराधों के बारे में 3,500 साल पहले ही बाइबल में लिख दिया गया था। जब हम यहोवा के दिए कानूनों के मुताबिक जीते हैं, तो हम उसके न्याय के गुण को ज़ाहिर करते हैं और संतोष से भरी, खुशहाल ज़िंदगी जीते हैं।”
पासन की बातें सुनने के बाद, लाक्ता और लोमू जान गए कि यहोवा प्यार और न्याय का परमेश्वर है। उन्हें हमेशा लगता था कि दूसरों के साथ पेश आते वक्त ये गुण दिखाने बेहद ज़रूरी हैं। उनकी हमेशा से यही कोशिश रही कि वे अपने बच्चों के साथ प्यार से पेश आएँ और उन्हें एक नज़र से देखें। वे दोनों यह भी समझ गए कि प्यार और न्याय का उनमें जो जज़्बा है, वह इसलिए है क्योंकि ये गुण यहोवा परमेश्वर में हैं।
यहोवा के गुणों से वाकिफ होकर लाक्ता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसके लिए यहोवा एक असल शख्स बन गया। और उसने कहा कि उसे अपनी पत्नी और बच्चों के लिए और भी बढ़कर प्यार दिखाना चाहिए। उसने तय कर लिया कि वह यहोवा की मिसाल पर चलते हुए बिना पक्षपात किए दूसरों के साथ प्यार और ईमानदारी से पेश आएगा।
लाक्ता की बात सुनकर पासन ने मुस्कराते हुए कहा, “तुम्हारा सोचना एकदम सही है। क्योंकि बाइबल भी यही कहती है। मैं बाइबल से आपको एक जानी-मानी बात दिखाता हूँ।” फिर पासन ने यह आयत पढ़ी:
-
“इसलिए जो कुछ तुम चाहते हो कि लोग तुम्हारे साथ करें, तुम भी उनके साथ वैसा ही करो।”—मत्ती 7:12.
पासन ने बताया कि प्यार और न्याय के अलावा यहोवा में और भी लाजवाब गुण हैं। इस पर लाक्ता और लोमू ने उन गुणों के बारे में जानने की इच्छा ज़ाहिर की।