सब चीज़ों के बनानेवाले को जानिए
लाक्ता यहोवा के वादों के बारे में जानकर बेहद खुश हुआ। लेकिन वह सोच में पड़ गया कि क्या यहोवा के पास इतनी ताकत है कि वह इन सब वादों को पूरा कर सके। पासन ने लाक्ता को यकीन दिलाया कि यहोवा अपना हर वादा हकीकत में बदल सकता है। इसे समझाने के लिए उसने एक बुनियादी सच्चाई पर उसका ध्यान दिलाया, जिसे सभी जानते हैं। वह है, ‘हर चीज़ को किसी ने बनाया है।’
पासन ने कहा, यही बात बाइबल में भी बतायी गयी है। फिर उसने यह आयत पढ़ी:
-
“हर घर का कोई न कोई बनानेवाला होता है।”—इब्रानियों 3:4.
लाक्ता ने तुरंत कहा, “यह बात तो सही है। कोई भी घर अपने आप नहीं बन जाता। उसका एक बनानेवाला ज़रूर होता है।”
पासन बोला, “बिलकुल ठीक कहा तुमने। एक और बात कहूँ, कोई भी खाना बिना बावरची के नहीं बन सकता।”
इसके बाद, पासन ने लाक्ता का ध्यान कुदरत की चीज़ों की तरफ खींचा, जिनकी बनावट एक घर से भी ज़्यादा पेचीदा है। उसने कहा: “क्या आपने कभी सुंदर, नाज़ुक फूलों को, आसमान छूते पहाड़ों, विशाल समंदर और दूर-दूर तक फैले अंतरिक्ष को निहारा है? अगर एक घर बनाने के पीछे एक निर्माणकर्ता और खाना बनाने के पीछे एक बावरची का हाथ होता है, तो विश्व में पायी जानेवाली एक-से-बढ़कर-एक
चीज़ों के बारे में क्या? किसने इनकी रूपरेखा तैयार की और इनका बनानेवाला कौन है?”लाक्ता पासन की दलीलें सुनकर कायल हो गया।
फिर पासन ने कहा, “बाइबल बताती है कि एक शख्स है जिसने हर चीज़ की रूपरेखा तैयार की और उसे रचा है। अगर सभी चीज़ों को रचा गया है, तो बेशक इसका रचनेवाला बहुत ही महान और ताकतवर है। इसलिए बाइबल उसे परमेश्वर कहती है। बाइबल की इब्रानी और यूनानी भाषा में शब्द “परमेश्वर” का मतलब है ‘शक्तिशाली’। आज ऐसी कई हस्तियाँ हैं, जिन्हें लोग ‘भगवान्’ मानते हैं। लेकिन यहोवा ने सारी चीज़ें बनायी हैं, इसलिए सही मायने में सिर्फ उसे ही सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहा जा सकता है।
बाइबल से यहोवा परमेश्वर के शानदार कामों को पढ़कर, लाक्ता दंग रह गया। आगे कुछ बातें बतायी गयी हैं, जो पासन ने उसे दिखायीं:
-
“आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।”—उत्पत्ति 1:1.
-
“जानो, कि यहोवा ही परमेश्वर है! उसी ने हम को बनाया, और हम उसी के हैं।”—भजन 100:3.
-
“आकाश ईश्वर की महिमा वर्णन कर रहा है; और आकाशमण्डल उसकी हस्तकला को प्रगट कर रहा है।”—भजन 19:1.
-
“जो आकाश में अपनी कोठरियां बनाता, और अपने आकाशमण्डल की नेव पृथ्वी पर डालता, और समुद्र का जल धरती पर बहा देता है, उसी का नाम यहोवा है।”—आमोस 9:6.
भजन 36:9) हाँ, वही जीवन देनेवाला, सृष्टिकर्ता है। क्योंकि यहोवा ने जीवन की शुरूआत की है, इसलिए वही असल में हम इंसानों का पिता है। बाइबल कहती है, “क्या हम सभों का एक ही पिता नहीं? क्या एक ही परमेश्वर ने हम को उत्पन्न नहीं किया?”—मलाकी 2:10.
जी हाँ, यहोवा परमेश्वर ही सारी चीज़ों का रचनाकार है। लेकिन उसने सिर्फ चीज़ें ही नहीं बनायी बल्कि हर प्राणी में जान डाली है। बाइबल यहोवा के बारे में कहती है, “जीवन का सोता तेरे ही पास है।” (लाक्ता ने कहा, “यह बात तो माननी पड़ेगी कि अगर हम कुदरत की चीज़ों पर गौर करें और उन पर मनन करें तो यह साफ ज़ाहिर है कि इन्हें रचनेवाला और जीवन देनेवाला, एक सृष्टिकर्ता ज़रूर है।”
लोमू बड़ी उत्सुकता से बोली, “अगर इस रचनाकार के पास इन सारी चीज़ों को बनाने की ताकत है, तो बाइबल में उसने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने की भी वह ताकत ज़रूर रखता होगा।”
लाक्ता और लोमू ने जो कुछ सुना उससे वे कायल हो गए। लेकिन उनके मन में एक सवाल था कि यह शक्तिशाली रचनाकार आखिर कैसा शख्स है।