इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 1

हम परमेश्वर की बात कैसे सुन सकते हैं?

हम परमेश्वर की बात कैसे सुन सकते हैं?

परमेश्वर हमसे बाइबल के ज़रिए बात करता है। 2 तीमुथियुस 3:16

सच्चे परमेश्वर ने कुछ आदमियों के मन में यह बात डाली कि वे उसके विचार एक किताब में लिखें। यह एक पवित्र किताब है, जिसे बाइबल कहते हैं। इसमें बहुत ज़रूरी जानकारी है। परमेश्वर चाहता है कि आप वह जानकारी लें।

परमेश्वर जानता है कि हमारी भलाई किसमें है। वही सबको बुद्धि की बातें सिखाता है। अगर आप उसकी सुनेंगे तो आप सचमुच बुद्धिमान बन जाएँगे।—नीतिवचन 1:5.

परमेश्वर चाहता है कि दुनिया में सभी लोग बाइबल पढ़ें। इसलिए बाइबल आज कई भाषाओं में मिलती है।

अगर आप परमेश्वर की सुनना चाहते हैं तो आपको ज़रूर बाइबल पढ़ना और उसे समझना होगा।

दुनिया में हर कहीं लोग परमेश्वर की सुन रहे हैं। मत्ती 28:19

यहोवा के साक्षी बाइबल समझने में आपकी मदद कर सकते हैं।

वे पूरी दुनिया में लोगों को बताते हैं कि सच्चा परमेश्वर कौन है।

यह जानकारी लेने के लिए आपको पैसे देने की ज़रूरत नहीं। आप अपने इलाके के यहोवा के साक्षियों के राज-घर में जाकर भी परमेश्वर के बारे में सीख सकते हैं।