इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 10

जो परमेश्वर की सुनते हैं, उन्हें क्या आशीषें मिलेंगी?

जो परमेश्वर की सुनते हैं, उन्हें क्या आशीषें मिलेंगी?

मरे हुए ज़्यादातर लोग दोबारा इस धरती पर ज़िंदा किए जाएँगे। प्रेषितों 24:15

यहोवा की बात सुनने से आपको जो आशीषें मिलेंगी, ज़रा उनके बारे में सोचिए! आपकी सेहत बहुत अच्छी होगी क्योंकि वहाँ कोई बीमार नहीं होगा, न ही अपंग! आप सभी लोगों पर भरोसा कर सकेंगे क्योंकि वहाँ एक भी इंसान बुरा नहीं होगा!

दुख, दर्द और आँसू नहीं रहेंगे। न कोई बूढ़ा होगा और न कोई मरेगा।

आप अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ रहेंगे। फिरदौस में आप ज़िंदगी का पूरा-पूरा मज़ा लेंगे।

वहाँ किसी का डर नहीं होगा। लोग वाकई खुश रहेंगे।

परमेश्वर का राज हर तरह की दुख-तकलीफ दूर कर देगा। प्रकाशितवाक्य 21:3, 4