जॉर्जिया
मैंने यहोवा से मार्गदर्शन माँगा
तामाज़ी बीब्लाइया
-
जन्म 1954
-
बपतिस्मा 1982
-
परिचय उसने बाइबल प्रकाशन छापने में मदद दी जो छिपकर किया जाता था। वह शुरू के सफरी निगरानों में से एक था। उसने चार बच्चों की परवरिश करते हुए ये काम किए।
जब मैं और मेरी पत्नी तसीत्सो यहोवा के साक्षी बन गए तो मेरी माँ बहुत नाराज़ हो गयी। एक दिन उसने हमारे सभी रिश्तेदारों को बुलाया। उसने सोचा कि वे सभी मिलकर मुझे कायल कर देंगे कि मैं साक्षियों से मिलना बंद कर दूँ। मुझे फैसला करने के लिए कहा गया कि मैं या तो उनकी बात मान लूँ या परिवार से बेदखल होने के लिए तैयार हो जाऊँ।
मैंने अपना नगर छोड़ देने का फैसला किया। मैं धातु का काम करता था। मैंने कुतैसी जाकर बसने की सोची जो जॉर्जिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर था और जहाँ नौकरी मिलना आसान था। मैं यह भी जानता था कि उस शहर में प्रचारकों की बहुत ज़रूरत है। इसलिए मैंने यहोवा से मार्गदर्शन माँगा।
मेरा एक बाइबल विद्यार्थी एक छोटे-से नगर ज्वारी में रहता था। जब उसे पता चला कि मैं कुतैसी में बसने की सोच रहा हूँ, तो वह मुझसे बहुत गुज़ारिश करने लगा कि मैं कुतैसी के बजाय उसके नगर में आ जाऊँ। उसने कहा, “हमारा एक अपार्टमेंट है। मैं अपने बीवी-बच्चों के साथ एक कमरे में रहूँगा और आप और आपकी पत्नी दूसरे कमरे में रह सकते हैं।”
मैं यहोवा से मार्गदर्शन माँग रहा था, इसलिए मैंने उस आदमी से कहा कि मैं कुछ समय के लिए उसके नगर में रहूँगा, बशर्ते मुझे जल्द ही ज्वारी में नौकरी और रहने की जगह भी मिल जाए। हैरानी की बात है कि उसी शाम वह मेरे लिए बहुत-सी नौकरियों के प्रस्ताव लेकर आया।
कुछ ही दिनों बाद मेरा परिवार ज्वारी में जाकर बस गया। पहले दिन से ही मैं नौकरी करने लगा, वह भी ऐसी नौकरी जिसमें मोटी तनख्वाह मिलती थी। मेरे बॉस ने मुझे रहने के लिए कंपनी का एक बड़ा घर दिया। कुछ ही समय बाद भाइयों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं बाइबल के प्रकाशन छापने में उनकी मदद कर सकता हूँ जो छिपकर किया जाता था। हमारे नए घर में जगह-ही-जगह थी, इसलिए मैंने और मेरी पत्नी ने इस काम के लिए अपना घर दिया।
कई साल तक हमारे इस बड़े घर में ही स्मारक और दूसरी खास सभाएँ रखी गयीं। हमारे यहाँ 500 से ज़्यादा लोगों ने बपतिस्मा लिया! यह देखकर मैं बहुत खुश हूँ कि यहोवा ने मुझे मार्गदर्शन दिया और मैंने उसे माना!