इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

हाज़िर होनेवालों के लिए जानकारी

हाज़िर होनेवालों के लिए जानकारी

मददगार मददगार भाई आपकी सहायता करने के लिए हैं। जब वे गाड़ियाँ खड़ी करने, एक ही जगह पर भीड़ न लगाने, खुद के लिए या दूसरों के लिए सीटें रखने या किसी और मामले में हिदायतें देते हैं, तो कृपया उनकी बात मानकर उन्हें पूरा-पूरा सहयोग दीजिए।

दान अधिवेशन से सभी को पूरा-पूरा आनंद मिले और वे यहोवा के करीब आएँ, इसके लिए हॉल में बैठने का अच्छा इंतज़ाम किया गया है, साउंड सिस्टम, वीडियो चलाने के उपकरण और दूसरी कई सुविधाएँ दी गयी हैं। इन सबके लिए काफी खर्चा हुआ है। आप अपनी खुशी से जो दान देते हैं, उससे यह खर्च पूरा करने और पूरी दुनिया में हो रहे काम को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। आपकी सुविधा के लिए, अधिवेशन में कई जगहों पर दान पेटियाँ रखी गयी हैं। आप जो भी दान देते हैं, उसके लिए हम आपका तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं। राज के काम को आगे बढ़ाने में आपकी दरियादिली के लिए शासी निकाय आपका शुक्रगुज़ार है।

फर्स्ट एड ध्यान दीजिए कि सख्त ज़रूरत पड़ने पर ही इस विभाग की सेवाएँ उपलब्ध की जाएँगी।

लॉस्ट एंड फाउंड अगर आपको दूसरों की खोई हुई चीज़ें मिलें, तो उन्हें इस विभाग में जमा कर दीजिए। और अगर आपकी कोई चीज़ खो गयी हो, तो आप इस विभाग में ढूँढ़ सकते हैं। जो बच्चे अधिवेशन में गुम हो गए हैं, उन्हें इस विभाग को सौंप दीजिए। कृपया अपने बच्चों पर ध्यान दीजिए और उन्हें हमेशा अपने साथ रखिए ताकि किसी को ज़्यादा परेशानी न हो।

बैठने का इंतज़ाम कृपया दूसरों का लिहाज़ कीजिए। याद रखिए कि आप सिर्फ उन लोगों के लिए सीट रख सकते हैं, जो आपके साथ एक ही घर में रहते हैं या एक ही कार में सफर कर रहे हैं या आपके साथ बाइबल अध्ययन कर रहे हैं। जो सीटें आपने अपने लिए या किसी और के लिए नहीं रखी हैं, उन पर कोई भी चीज़ मत रखिए।

स्वयंसेवा अगर आप अधिवेशन के किसी काम में हाथ बँटाना चाहते हैं, तो जानकारी और स्वयंसेवा विभाग से संपर्क कीजिए।

खास सभा

राज प्रचारकों के लिए स्कूल जिन पायनियरों की उम्र 23 से 65 के बीच है और जो अपनी प्रचार सेवा बढ़ाना चाहते हैं, वे रविवार दोपहर को ‘राज प्रचारकों के लिए स्कूल’ के लिए रखी गयी सभा में हाज़िर हो सकते हैं। इसके समय और जगह की घोषणा पहले से की जाएगी।

इसका इंतज़ाम यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय ने किया है