इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

परमेश्‍वर के राज्य का प्रचार करने के लिए संगठित की गई कलीसियाएँ

परमेश्‍वर के राज्य का प्रचार करने के लिए संगठित की गई कलीसियाएँ

परमेश्‍वर के राज्य का प्रचार करने के लिए संगठित की गई कलीसियाएँ

यीशु मसीह जब पृथ्वी पर था, तब उसने गांव–गांव और नगर–नगर जाकर परमेश्‍वर के राज्य का प्रचार किया। उसने इसी कार्य को करने के लिए अपने चेलों को भी प्रशिक्षित करके भेजा। स्वर्ग जाने से पहले, उसने अपने अनुयायियों को सब जातियों के लोगों को चेला बनाने की आज्ञा दी। इसके प्रारम्भ से ही, प्रारम्भिक मसीही कलीसिया सुसमाचार के प्रचार के लिए संगठित हुई। जहाँ कहीं चेले गए, वहाँ वे परमेश्‍वर के राज्य का प्रचार करते हुए मिले।—मत्ती ४:१७, २३; १०:१-१६; २८:१९, २०; लूका ४:४३, ४४; ८:१; १०:१-९; प्रेरितों १:८; ४:३१; ५:४२; ८:१२; १९:८; २८:२३, ३०, ३१; रोमियों १०:९, १०, १४.

इस रीति-व्यवस्था की समाप्ति के बारे में यीशु की भविष्यवाणी में, उसने बताया: “राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा।” यह प्रचार आज मसीही कलीसिया की पहली बाध्यता है।—मत्ती २४:१४; मरकुस १३:१०.

विश्‍व भर में यहोवा के गवाहों की सभी कलीसियाएँ अपने स्थानीय क्षेत्रों को परमेश्‍वर के राज्य के सुसमाचार प्रचार के साथ बाक़ायदा पूरा करने के लिए संगठित की गयी हैं। ताकि यह एक सुव्यवस्थित तरीक़े से किया जाए, प्रत्येक देश में वॉच टावर संस्था के शाखा दफ़्तर से प्रत्येक कलीसिया को गवाही के लिए एक क्षेत्र दिया जाता है। कलीसिया उस दिए गए क्षेत्र को छोटे हिस्सों में विभाजित करती है, जो फिर उन व्यक्‍तियों को दिए जाते हैं जो इस बात की ज़िम्मेदारी लेते हैं कि लोगों से भेंट की जाए।—१ कुरिन्थियों १४:३३, ४०.

गवाह साधारणतः घर–घर जाकर लोगों से सम्पर्क करते हैं। अपनी कलीसिया की सभाओं में, यहोवा के गवाह अपनी बाइबल का प्रयोग करते हुए लोगों के घरों पर राज्य संदेश की संक्षिप्त प्रस्तुतियाँ करने के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं। गवाह अपने साथ उन गृहस्वामियों को देने के लिए बाइबल साहित्य ले जाते हैं जो परमेश्‍वर के वचन का अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं।

क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्‍ति को महत्त्वपूर्ण राज्य संदेश सुनने का अवसर देने के लिए, गवाह जब घर–घर जाते हैं तो उसका एक विस्तृत रिकार्ड रखते हैं, जहाँ लिखा जाता है कि कहाँ लोग घर पर नहीं थे या कहाँ किसी कारणवश पूरी गवाही देना सम्भव नहीं था। भेंट दूसरे समय की जाएगी। जहाँ दिलचस्पी दिखाई जाती है, इसे नोट किया जाता है और गवाह अतिरिक्‍त शास्त्रीय जानकारी देने के लिए फिर से लौटते हैं। यदि इच्छा हो, तो नियमित बाइबल अध्ययन संचालित किया जाएगा। यह सबकुछ मुफ़्त किया जाता है।

यहोवा के गवाह सड़क पर राहगीरों को भी पत्रिकाएँ प्रस्तुत करते हैं। इस प्रकार वे बहुत से लोगों से मिलते हैं जिन्हें शायद वे घर पर नहीं मिल पाएँ। जो सुनेंगे ऐसे प्रत्येक व्यक्‍ति तक पहुँचने का वास्तविक प्रयास किया जाता है।—प्रेरितों १७:१७; प्रकाशितवाक्य १४:६, ७; २२:१७.

जबकि अधिकांश लोग कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं तब भी क्यों गवाह भेंट करते रहते हैं? ऐसा देखा गया है कि व्यक्‍तियों की स्थिति बहुधा बदलती है और वे दूसरी भेंट पर सकारात्मक रूप से प्रतिक्रिया दिखाते हैं, या घर का कोई दूसरा व्यक्‍ति मिल सकता है जो दिलचस्पी दिखाएगा।

यीशु ने अपने चेलों से कहा: “इसलिये तुम पहिले उसके राज्य और धर्म [धार्मिकता, NW] की खोज करो।” परमेश्‍वर के राज्य का प्रचार हमारे द्वारा राज्य की खोज पहले करने में एक अत्यावश्‍यक भूमिका अदा करता है, और यहोवा के गवाह इसे अपने जीवन में एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण लक्ष्य बनाते हैं।—मत्ती ६:३३; २ तीमुथियुस ४:२.

• यीशु और प्रारम्भिक मसीहियों के किस कार्य के बारे में पहले ही बताया गया था, जो हमारे दिनों में भी होना था?

• यहोवा के गवाहों का प्रचार कार्य कैसे संगठित किया जाता है?

• जबकि अधिकांश लोग कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं तब भी गवाह लोगों से भेंट क्यों करते रहते हैं?

[पेज १६, १७ पर तसवीरें]

यहोवा के गवाह विभिन्‍न देशों में परमेश्‍वर के राज्य का प्रचार करते हैं

थाइलैंड

मैक्सिको

नीदरलैंडस्‌

कोरिया

कुरेसो

घाना

ब्रिटेन

ऑस्ट्रेलिया