इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

उनका संसार-व्याप्त संगठन और कार्य

उनका संसार-व्याप्त संगठन और कार्य

उनका संसार-व्याप्त संगठन और कार्य

दो सौ से भी अधिक देशों में किए जा रहे गवाही कार्य को निर्देशित करने में अनेक कड़ियों का प्रयोग किया जाता है। समस्त निर्देशन ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क के मुख्यालय में स्थित शासी निकाय से आता है। संसारभर के १५ या अधिक “क्षेत्रों” में प्रत्येक क्षेत्र के शाखा प्रतिनिधियों से बातचीत करने के लिए हर वर्ष शासी निकाय प्रतिनिधियों को भेजता है। शाखा दफ़्तरों में, तीन से लेकर सात सदस्यों की शाखा कमेटियाँ अपने अधिकार-क्षेत्र के देशों में कार्य का निरीक्षण करने के लिए होती हैं। अनेक शाखाओं को मुद्रण की सुविधाएँ हैं, कुछ शाखाएँ तेज़-गति के रोटरी मुद्रण यंत्र चलाती हैं। वह देश या शाखा जिस क्षेत्र में कार्य करती है, ज़िलों में विभाजित होता है, और ज़िले क्रमशः सर्किटों में विभाजित किए जाते हैं। प्रत्येक सर्किट में लगभग २० कलीसियाएँ होती हैं। एक ज़िला ओवरसियर अपने ज़िले के सर्किटों की भेंट बारी-बारी करता है। प्रत्येक सर्किट के लिए हर वर्ष दो सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। एक सर्किट ओवरसियर भी होता है, और वह अपने सर्किट में प्रत्येक कलीसिया को सामान्य रूप से वर्ष में दो बार भेंट करता है, गवाहों को संगठित करने और उस कलीसिया के नियुक्‍त क्षेत्र में प्रचार कार्य करने में सहायता करता है।

अपने राज्यगृह सहित स्थानीय कलीसिया आपके समुदाय में सुसमाचार सुनाने के लिए केन्द्र है। प्रत्येक कलीसिया के अधीन क्षेत्रों को छोटे क्षेत्रों में बाँटा जाता है। ये गवाहों को व्यक्‍तिगत रूप से नियुक्‍त किए जाते हैं जो उस क्षेत्र के हर घर के लोगों से भेंट करने और उनसे बात करने का प्रयास करते हैं। प्रत्येक कलीसिया में, जो कुछेक गवाहों से लेकर २०० गवाहों तक बनी होती है, विभिन्‍न कार्यों की देख-रेख के लिए प्राचीन नियुक्‍त होते हैं। यहोवा के गवाहों के संगठन में सुसमाचार का प्रत्येक उद्‌घोषक अत्यावश्‍यक है। प्रत्येक गवाह, चाहे मुख्यालय में, शाखाओं में, या कलीसियाओं में सेवा कर रहा हो, व्यक्‍तिगत रूप से परमेश्‍वर के राज्य के बारे में अन्य लोगों को बताने का यह क्षेत्र कार्य करता है।

इस कार्यवाही की रिपोर्ट आख़िरकार विश्‍व मुख्यालय तक पहुँचती है, और एक वार्षिक यरबुक  तैयार और प्रकाशित की जाती है। साथ ही, प्रत्येक वर्ष द वॉचटावर  के जनवरी १ के अंक में एक चार्ट प्रकाशित किया जाता है। ये दो प्रकाशन प्रत्येक वर्ष यहोवा और मसीह के अधीन उसके राज्य के बारे में गवाही देने में हर वर्ष की उपलब्धियों की विस्तृत रिपोर्टें प्रस्तुत करते हैं। किताब १९९४ यरबुक  रिपोर्ट करती है कि १९९३ में १,१८,६५,७६५ गवाह और दिलचस्पी रखने वाले लोग यीशु की मृत्यु के वार्षिक स्मारक में उपस्थित हुए। सेवा वर्ष १९९३ के दौरान, यहोवा के गवाहों ने १,०५,७०,००,००० घंटे सुसमाचार की घोषणा करने में ख़र्च किए और २,९६,००४ नए व्यक्‍तियों ने बपतिस्मा लिया। साहित्य वितरण कुल करोड़ों प्रतियों तक हुआ।