इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रहें

पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रहें

पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रहें

परमेश्‍वर उन लोगों को अनन्त जीवन का वचन देता है जो उसका आदर करते हैं। उसका वचन हमें यक़ीन दिलाता है कि “धर्मी लोग पृथ्वी के अधिकारी होंगे, और उस में सदा बसे रहेंगे।”—भजन ३७:२९.

फिर भी, “धर्मियों” के बीच में गिने जाने के लिए, ज़रूरी है कि आप त्रियेक के उपदेश के बारे में जानकार होने से कुछ ज़्यादा करें। आवश्‍यक है कि आप परमेश्‍वर के विषय ज्ञान लेने में प्रगति करें, और ऐसा करने के लिए आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं नामक किताब आपकी मदद करेगी। यह न केवल इस अत्यावश्‍यक सवाल, परमेश्‍वर कौन है? का जवाब देती है, लेकिन इन बातों पर भी व्याख्या करती है कि परमेश्‍वर ने दुष्टता की अनुमति क्यों दी है, मृत्यु होने पर क्या घटित होता है, परमेश्‍वर का राज्य इस पृथ्वी को एक परादीस किस तरह बनाएगा, और वहाँ सर्वदा जीवित रहने के लिए आपको क्या करना चाहिए।