इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सतर्क रहिए!

यूक्रेन में युद्ध की वजह से जगह-जगह पड़े खाने के लाले

यूक्रेन में युद्ध की वजह से जगह-जगह पड़े खाने के लाले

 19 मई, 2022 को संयुक्‍त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की एक बैठक में 75 बड़े-बड़े अधिकारियों ने बताया कि “दुनिया में खाने की कमी तो पहले से चल रही थी, लेकिन कोविड-19 महामारी और मौसम में हो रहे बड़े-बड़े बदलावों की वजह से हालात और बिगड़ गए और अब यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से कई जगह अकाल की कगार पर हैं।” दो दिन बाद, द इकोनॉमिस्ट नाम की पत्रिका में यह छापा गया, “हालात पहले से ही नाज़ुक थे, अब इस युद्ध के चलते लाखों लोगों पर भुखमरी का खतरा भी मँडरा रहा है।” बाइबल में पहले से बताया गया था कि इस तरह के अकाल पड़ेंगे, खाने की कमी होगी। पर उसमें यह भी बताया गया है कि ऐसे में हम क्या कर सकते हैं।

बाइबल में पहले से बताया गया था कि भुखमरी होगी

  •    यीशु ने बताया था कि ऐसा वक्‍त आएगा जब “एक राष्ट्र दूसरे राष्ट्र पर और एक राज्य दूसरे राज्य पर हमला करेगा। एक-के-बाद-एक कई जगह अकाल पड़ेंगे।”​—मत्ती 24:7.

  •    बाइबल में चार घुड़सवारों के बारे में बताया गया है, जो अलग-अलग बातों को दर्शाते हैं। उनमें से एक घुड़सवार युद्ध को दर्शाता है। उसके पीछे एक और घुड़सवार है जो अकाल को दर्शाता है, यानी एक ऐसे समय को जब खाना बहुत मुश्‍किल से मिलेगा और महँगाई आसमान छू जाएगी। बाइबल में लिखा है, ‘देखो मैंने क्या देखा! एक काला घोड़ा और उसके सवार के हाथ में एक तराज़ू था। और मुझे कुछ ऐसा सुनायी पड़ा, “एक दिन की मज़दूरी के बदले में एक किलो गेहूँ और एक दिन की मज़दूरी के बदले में तीन किलो जौ।”’​—प्रकाशितवाक्य 6:5, 6, फु.

 बाइबल में अकाल के बारे में जो लिखा गया था, वह आज पूरा हो रहा है। आज हम जिस मुश्‍किल-भरे वक्‍त में जी रहे हैं, उसे बाइबल में ‘आखिरी दिन’ कहा गया है। (2 तीमुथियुस 3:1) “आखिरी दिनों” और उन चार घुड़सवारों के बारे में और जानने के लिए 1914 से दुनिया बदल गयी वीडियो देखें और “चार घुड़सवार​—ये कौन हैं?” लेख पढ़ें।

बाइबल से मिले सलाह और आशा

  •    बाइबल में कई विषयों पर अच्छी सलाह दी गयी है। इसे मानने से हम बढ़ती महँगाई और खाने-पीने की कमी जैसी कई मुश्‍किलों का सामना कर सकते हैं। “कम पैसों में कैसे करें गुज़ारा?” लेख में ऐसे कई अच्छे सुझाव दिए गए हैं।

  •    बाइबल में यह भी बताया गया है कि आनेवाला कल अच्छा होगा। इसमें लिखा है कि “धरती पर बहुतायत में अनाज होगा” और किसी को खाने की कमी नहीं होगी। (भजन 72:16) परमेश्‍वर ने हमें खुशहाल ज़िंदगी देने का वादा किया है। वह ज़िंदगी कैसी होगी? क्या सच में तकलीफें मिट जाएँगी? इन सवालों के जवाब जानने के लिए “आनेवाला कल सुनहरा होगा!” लेख पढ़िए।