इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

Chris McGrath/Getty Images

खास अभियान

जब परमेश्‍वर की सरकार आएगी, तब युद्धों का क्या होगा?

जब परमेश्‍वर की सरकार आएगी, तब युद्धों का क्या होगा?

 आज दुनिया में कहीं-न-कहीं युद्ध हो ही रहे हैं और इस वजह से लाखों लोग तकलीफें झेल रहे हैं। ज़रा इन खबरों पर ध्यान दीजिए:

  •   खोज करनेवाली एक संस्था बताती है, “आँकड़े दिखाते हैं कि 2022 में युद्ध में मरनेवालों की गिनती पिछले 28 सालों में सबसे ज़्यादा थी। यह खासकर इथियोपिया और यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से हुआ है।” (Peace Research Institute Oslo, June 7, 2023)

  •   एक और संस्था, जो युद्धों के आँकड़े इकट्ठा करती है, बताती है, “2022 में सिर्फ यूक्रेन के युद्ध में तबाही नहीं मची बल्कि पूरी दुनिया में राजनीति की वजह से हिंसा बढ़ी है। इस तरह की हिंसा में पिछले साल 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और करीब 170 करोड़ लोगों पर इसका बुरा असर हुआ है।” (The Armed Conflict Location & Event Data Project, February 8, 2023)

 बाइबल में एक आशा दी है। इसमें बताया है कि “स्वर्ग का परमेश्‍वर एक ऐसा राज कायम करेगा जो कभी नाश नहीं किया जाएगा।” (दानियेल 2:44) परमेश्‍वर अपने इस राज यानी सरकार के ज़रिए ‘धरती के कोने-कोने से युद्धों को मिटा देगा।’​—भजन 46:9.